मोतिहारी: पुलिसकर्मियों को हथियार अपराधियों पर नकेल कसने और आम जनता की सुरक्षा के लिए दिया जाता है. लेकिन बिहार पुलिस के एक दारोगा की पिस्टल पब्लिक प्रॉपर्टी है, आम लोग उसे हाथों में लेकर फ़ोटो सेशन करवाते हैं. दरसअल, बिहार के मोतिहारी में इन दिनों एक फोटो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल फ़ोटो में एक महिला दिख रही है, जिसके हाथों में पिस्टल है. वहीं, उसे साथ तीन अन्य व्यक्ति भी खड़े हैं.


बर्थडे पार्टी में शामिल होने पहुंचे थे दारोगा


जांच पड़ताल करने पर पता चला कि फ़ोटो पूर्वी चंपारण के ढाका थाना क्षेत्र की है, जहां बीते दिनों किसी व्यक्ति के घर में बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया था. उसी पार्टी में दारोगा शम्भू यादव शामिल हुए थे. पार्टी के दौरान महिला ने दारोगा की सर्विस पिस्टल के साथ फोटो खिंचवाई. उसने ही नहीं उसके भाई ने पिस्टल के साथ तस्वीर ली. लेकिन पार्टी के बाद तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिस वजह से दारोगा जी पर अब कई सवाल उठ रहे हैं. 


बता दें कि तस्वीर में उजले शर्ट में चश्मा लगाए खड़ा व्यक्ति शम्भू यादव है, जो फिलहाल ढाका थाना में बतौर दारोगा पदस्थापित है. तस्वीर में साफ दिख रहा है कि जो पिस्टल युवती के हाथ में है, उसका सेफ्टी फीता दारोगा जी के कमर में ही लिपटा है.


क्या कार्रवाई करेंगे अधिकारी?  


दारोगा से युवती और उसके परिवार का रिश्ता कैसा है, इसकी जानकारी समाचार लिखे जाने तक प्राप्त नहीं हो सकी है. लेकिन फ़ोटो वायरल होने के बाद कई सवाल उठने लगे हैं. बहरहाल अब देखने वाली बात होगी कि इस वायरल तस्वीर पर आला अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं.


यह भी पढ़ें -


ABP Bihar Exclusive: मांग के अनुसार नहीं हो रही ऑक्सीजन सिलिंडरों की सप्लाई, लिक्विड ऑक्सीजन की बढ़ी डिमांड


झारखंड हाईकोर्ट आज रहेगा बंद, लालू यादव की जमानत याचिका पर अब इस तारीख को होगी सुनवाई