पटना: पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट (Indigo Flight) में एक बम रखे जाने की खबर एक व्यक्ति ने दी है. इसके बाद एहतियात के तौर पर फ्लाइट को रोक दिया गया और सभी यात्रियों को फ्लाइट से बाहर उतार लिया गया. इसके बाद से ही पटना एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षा कर्मी और बम निरोधक दस्ता इंडिगो की फ्लाइट की जांच कर रही है. इसके लिए डॉग स्क्वाड की मदद भी ली जा रही है. फिलहाल पटना एयरपोर्ट के चारों तरफ सुरक्षा घेरा बना दिया गया है. वहीं, सूचना मिल रही है कि यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए इंडिगो की फ्लाइट को जांच के बाद दिल्ली के लिए रवाना किया जाएगा.


बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात अपने माता-पिता के साथ पटना से दिल्ली जा रहे गुरप्रीत नाम के एक युवक ने इंडिगो की फ्लाइट में सवार होने के बाद खुद ही कहा कि उसके बैग में बम है. इसके बाद उसके बैग की तलाशी ली गई, लेकिन बम नहीं मिला. फिलहाल युवक को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं, एहतियातन सभी यात्रियों को विमान से उतार कर सभी यात्रियों के सामान की जांच की जा रही है. पटना से दिल्ली जाने वाली यह फ्लाइट रात 8.45 बजे उड़ान भरने वाली थी, लेकिन बम होने की सूचना के बाद उसे रोक दिया गया है.


पटना एयरपोर्ट के बाहर भी बढ़ाई गई सुरक्षा


इस संबंध में पटना के डीएम चंद्रशेखर ने एबीपी न्यूज को बताया कि एक व्यक्ति ने खुद बताया कि वह अपने बैग में बम रखकर इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली जा रहा है. इसके बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआइएसएफ के अधिकारी हरकत में आ गए और सूचना देने वाले व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताक्ष की जा रही है. डीएम ने बताया कि जिस शख्स ने यह सूचना दी है वह बात करने के दौरान मानसिक रूप से बीमार लग रहा है. फिलहाल पटना एयरपोर्ट के बाहर भी बम निरोधक दस्ता और सुरक्षा कर्मी अलर्ट मोड पर हैं और सुरक्षा जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें- Patna Terror Module: फुलवारी शरीफ से गिरफ्तार संदिग्धों के पास है करोड़ों की संपत्ति, करते थे जमीन की दलाली


ये भी पढ़ें- National Herald Case: सोनिया गांधी से सवाल पर बिहार में भी बवाल जारी, पटना में NSUI ने ED दफ्तर पर पोती कालिख