पटना: आज गुरुवार को बिहार की दस बड़ी खबरें इस प्रकार हैं. नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने पटना में ईडी दफ्तर पर कालिख पोत दी है. सोनिया गांधी से पूछताछ को लेकर कांग्रेस के नेताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह के पटना स्थित सरकारी आवास से अवैध हथियार बरामद होने के मामले में 10 साल की सजा हुई है. इधर, बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आईटीआई परीक्षा 2022 की आंसर-की जारी कर दी गई है. वहीं, एक प्रिंसिपल के तबादला पर स्कूल की छात्राएं रोने लगी. उधर, नालंदा खंडहर के पास हुई खुदाई में मूर्ति के साथ शिवलिंग मिला है. बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने द्रौपदी मुर्मू को जीत से बधाई दी है. पटना SSP मानवजीत सिंह ढिल्लों ने पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखा है. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. शशिनाथ झा गिरफ्तार किया गया है. पवन सिंह का बोल बम गीत यू-ट्यूब पर धमाल मचा रहा है.


बिहार की 10 बड़ी खबरें (Bihar Top 10 News Today):-


पटना में ED दफ्तर पर पोता कालिख


नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने पटना में ईडी दफ्तर पर कालिख पोत दी है. पढ़िए पूरी खबर...


कांग्रेस ने निकाला मार्च


सोनिया गांधी से पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस के नेताओं ने भी पटना में जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कारगिल चौक से ईडी दफ्तर तक मार्च निकाला गया. पढ़िए पूरी खबर...


अनंत सिंह को फिर हुई 10 साल की सजा


बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह के पटना स्थित सरकारी आवास से अवैध हथियार बरामद होने के मामले में 10 साल की सजा हुई है. उनकी विधायकी पहले ही समाप्त हो चुकी है. पढ़िए पूरी खबर...


ITI परीक्षा 2022 का आंसर-की जारी


बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आईटीआई परीक्षा 2022 की आंसर-की जारी कर दी है. अगर कैंडिडेट्स इससे संतुष्ट नहीं हैं तो ऑब्जेक्शन कर सकते हैं. पढ़िए पूरी खबर...


गुरुजी को पकड़कर रोने लगी छात्राएं


एक शिक्षक की विदाई पर छात्राएं उन्हें पकड़कर रो रही हैं. वहीं गुरुजी बच्चियों को समझाने में लगे हैं. मामला सहरसा जिले के सोनपुरा गांव के मध्य विद्यालय का बताया जा रहा है. पढ़िए पूरी खबर...


खुदाई में मूर्ति के साथ मिला शिवलिंग


नालंदा खंडहर के पास हुई खुदाई में मूर्ति के साथ शिवलिंग मिला है, जहां बेलपत्र चढ़ाकर लोग पूजा करने लगे. पढ़िए पूरी खबर...


द्रौपदी मुर्मू को जीतन राम मांझी ने दी बधाई


बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने द्रौपदी मुर्मू को जीत से पहले ही बधाई दी है. मुर्मू एनडीए से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं. पढ़िए पूरी खबर...


पटना SSP ने लिखा पत्र


पटना SSP मानवजीत सिंह ढिल्लों ने पुलिस मुख्यालय को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल की जांच एटीएस को सौंपने की मांग की है. पढ़िए पूरी खबर...


हाई कोर्ट के आदेश पर कुलपति गिरफ्तार


कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. शशिनाथ झा की गिरफ्तारी हुई है. पटना हाई कोर्ट के आदेश पर यह गिरफ्तारी की है. पढ़िए पूरी खबर...


बोल बम का गाना यू-ट्यूब पर मचा रहा धमाल


पवन सिंह का बोल बम गीत यू-ट्यूब पर धमाल मचा रहा है, जिसके बोल हैं 'चढ़के बसहवा' (Chadh Ke Basahawa). इसे 20 जून को यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. पढ़िए पूरी खबर...