पटनाः दुनियाभर में 24 मार्च को विश्व यक्ष्मा दिवस (World Tuberculosis Day) मनाया जाता है. इसको लेकर बिहार में भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. राजधानी पटना में बीते तीन महीने में 1368 मरीज कम हुए हैं. वहीं पूरे प्रदेश में 1 लाख 32 हजार 145 नए मरीजों की पहचान हुई है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने बुधवार को कहा कि पूरे प्रदेश में 2021 में 1 लाख 32 हजार 145 नए टीबी मरीजों की पहचान हुई है. इनमें से 61 हजार 916 की सरकारी और 70 हजार 229 की निजी अस्पतालों में पहचान की गई. 


'टीबी हारेगा, देश जीतेगा'
मंगल पांडेय ने कहा कि 2025 तक देश से टीबी उन्मूलन का सौ प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग अपनी ओर से हर संभव कोशिश कर रहा है. जागरूकता से ही 'टीबी हारेगा, देश जीतेगा'. इसलिए विश्व यक्ष्मा दिवस के मौके पर सबको मिलकर संकल्प लेना होगा कि हम सब मिलकर टीबी से लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 2021 में प्रदेश में स्वास्थ्य कर्मियों ने बेहतरीन कार्य करके टीबी उन्मूलन लक्ष्य के प्रति अपनी संवेदनशीलता दिखाई है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: मुकेश सहनी की धमकी! 'अमित शाह से गठबंधन के समय क्या डील हुई थी इसका खुलासा नहीं करुंगा, नहीं तो...'


टीबी मरीजों के खातों में भेजे गए रुपये
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि निश्चय पोषण योजना अंतर्गत वर्ष 2021 में 64 हजार 275 रोगियों को पोषण प्रोत्साहन राशि 12 करोड़ रुपये उनके खातों में सीधे जमा किए गए. गैर सरकारी स्वयंसेवी संस्थाओं, सिविल सोसाइटी के माध्यम से कार्यक्रम को जन आंदोलन ‘टीबी हारेगा, देश जीतेगा’ के रूप में संचालित करने के उद्देश्य से राज्य टीबी फोरम और 38 जिला टीबी फोरम का गठन किया जा चुका है.


आंकड़ों को देखें तो पिछले तीन महीने में सिर्फ राजधानी पटना में 1368 टीबी मरीज घटे हैं. इसके अलावा जनवरी 2021 से 31 जनवरी 2021 के बीच राजधानी में 17,192 मरीज चिह्नित किए गए हैं. वहीं मार्च के पहले सप्ताह तक इनकी संख्या 15,824 रह गई है. 


यह भी पढ़ें- Bihar News: नीतीश कुमार की पार्टी का BJP पर हमला, कहा- गिरिराज सिंह ने बेवजह हिंदू मुस्लिम मामले को दिया तूल