बेगूसरायः बिहार में एक सीट पर विधायक के लिए उप चुनाव होना है तो दूसरी ओर एमएलसी का चुनाव भी होना है. इसको लेकर राजनीतिक गलियारे में इन दिनों बवाल मचा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू (JDU) ने बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) का बेगूसराय में बुधवार को पुतला फूंका. कहा कि गिरिराज सिंह ने बेगूसराय के रजौरा में दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प को लेकर बेवजह हिंदू मुस्लिम मामला बनाकर इस मामले को तूल दिया है. 


जेडीयू के पूर्व विधान पार्षदों ने बुधवार को डीएम ऑफिस के पास पुतला दहन कर गिरिराज सिंह का जमकर विरोध किया. जदयू नेताओं का कहना था कि अगर गिरिराज सिंह इसी तरह नीतीश कुमार के सुशासन पर सवाल उठाते रहेंगे तो उनका ना सिर्फ विरोध होगा बल्कि उनके खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन भी होगा. मौके पर जेडीयू के पूर्व विधान पार्षद भूमि पाल राय, पूर्व विधान पार्षद रामबदन राय मौजूद थे.



पुतला दहन के दौरान जेडीयू का कहना था कि वह बार-बार नीतीश कुमार पर सवाल उठाते हैं और हिंदू मुस्लिम कह बांटने का काम करते हैं. इसी को लेकर हमारी पार्टी उनके खिलाफ आंदोलन कर रही है. पूर्व विधान पार्षद राम बदन राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मांग की है जब तक गिरिराज सिंह को मंत्रिमंडल से नहीं निकाला जाएगा तब तक बेगूसराय के जेडीयू कार्यकर्ताओं का चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: मुकेश सहनी के तीन विधायकों के शामिल होने के बाद बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनी बीजेपी, जानें आंकड़ा


'कभी भी नहीं हुई सांप्रदायिक घटना'
वहीं, पूर्व विधान पार्षद भूमि पाल ने कहा कि बेगूसराय में हमेशा भाई चारा रहा है. कभी भी किसी तरह की सांप्रदायिक घटना नहीं हुई है. गिरिराज सिंह के द्वारा जिस तरह बयान दिया गया है उससे आपसी भाई चारा में कठिनाई उत्पन्न हुई है.


यह भी पढ़ें- Mukesh Sahani Exclusive: तीनों विधायकों के जाने के बाद मुकेश सहनी का पहला रिएक्शन, abp न्यूज़ को दिया बड़ा बयान