पटनाः बिहार सरकार (Bihar Government) के मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने बीजेपी (BJP) को खुलेआम चैलेंज कर दिया है. गुरुवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने ना सिर्फ बीजेपी बल्कि सीधा-सीधा अमित शाह (Amit Shah) को लेकर हमला बोला है. मुकेश सहनी ने कहा कि बीजेपी से गठबंधन के समय मेरी क्या डील हुई थी इसका खुलासा नहीं करुंगा. अमित शाह को पता है. डील का खुलासा किया तो देश के लिए ठीक नहीं होगा. 


बोचहां सीट पर होनेवाले उपचुनाव को बीजेपी से बेबी कुमारी को प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर सहनी ने कहा कि हमारे बीच 11 सीटों को लेकर क्या डील हुई थी. इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं है. यहां तक कमरे के बाहर की दीवारों के पास भी किसी को खड़े होने के अनुमति नहीं थी. अगर खुलासा किया तो देश के लिए ठीक नहीं होगा.


सहनी ने बताया- क्यों नाराज हुई बीजेपी
मुकेश सहनी तीनों विधायकों के पार्टी से जाने के बाद गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इस दौरान बीजेपी को लेकर कई बातें कहीं. सहनी ने कहा कि निषाद समाज को एससी या एसटी कैटेगरी में आरक्षण की मांग मैंने की इसलिए बीजेपी नाराज हुई. अपने समाज के हक के लिए लड़ता रहूंगा. सन ऑफ मल्लाह हूं. बीजेपी को पता चल जाएगा कि मेरे पीछे बड़ा जन समर्थन है. जबतक सांस चलेगी मैं अति पिछड़ा के लिए लड़ता रहूंगा. किसी से डरने वाला नहीं. जातीय जनगणना की मांग की उसके लिए भी बीजेपी हमसे नाराज हुई. 


यह भी पढ़ें- पढ़ें अच्छी खबरः बिहार के जेल में रहकर IIT की परीक्षा में सूरज ने देशभर में लाया 54वां रैंक, जानें सफलता के राज


झुक जाता तो नहीं टूटती पार्टी
वीआईपी सुप्रीमो ने आगे कहा कि अगर वे बीजेपी की शर्तों को मान लेते और झुक जाते तो उनकी पार्टी में टूट नहीं होती. सहयोगियों को धोखा देना बीजेपी की आदत है. बिहार का बोचहां में उपचुनाव है. हम लड़ेंगे और जीतेंगे. यह मेरी सीट एनडीए में थी लेकिन बीजेपी ने यहां से उम्मीदवार उतार दिया. यूपी में बीजेपी के खिलाफ लड़े. जहां जरूरत होगी वहां लड़ेंगे.


यह भी पढ़ें- Bihar By Election 2022: बोचहां विधानसभा सीट से कांग्रेस ने उतारा उम्मीदवार, उप चुनाव के लिए तरुण चौधरी को दिया टिकट