पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सोमवार को बड़ा एलान करते हुए साफ कह दिया कि वो मौत को गले लगा लें पर बीजेपी को गले न लगाएंगे. उनके इस बयान पर चारों ओर से राजनीतिक प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. नीतीश ट्विटर पर भी ट्रेंड कर रहे हैं. इधर, बीजेपी नेता निखिल आनंद (Nikhil Anand) ने मुख्यमंत्री पर ताबड़तोड़ सवाल दागे हैं. साथ ही जेडीयू के पूर्व प्रवक्ता और राजनीतिक विशेषज्ञ डॉ अजय आलोक (Ajay Alok) ने नीतीश को अब बेहया कहते हुए शायरी में तंज किया है. 


निखिल आनंद ने किया ट्वीट


बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि नीतीश कुमार मर जाना कबूल लेकिन बीजेपी मंजूर नहीं वाले बयान पर कई सारे सवाल खड़े होते हैं. सबसे पहले तो ये कि इनको बीजेपी में कौन बुला रहा है? दूसरा सवाल कि यह बात तो मानते हैं न कि 1995 से अगस्त 2022 तक बीजेपी ने मरने नहीं दिया.


तीसरे सवाल में कहा कि आरजेडी के जहन्नुम और दोजख में 72 हूरों का मजा तो आ रहा है न. निखिल आनंद ने ये तीन सवाल करते हुए सीएम से जवाब मांगा है. उन्होंने एक तस्वीर भी जारी की है जिसमें नीतीश कुमार को आरजेडी लालटेन के साथ हाथ मिलाता दिखा रहे.


नरक और स्वर्ग की बात कर रहे अजय आलोक


जेडीयू के पूर्व प्रवक्ता और राजनीतिक विशेषज्ञ डॉ अजय आलोक ने गाने के अंदाज में मुख्यमंत्री नीतीश पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि तेरी बेवफ़ाई का कायल तो जमाना था, आज थोड़ी बेहयाई भी आ गई. पृथ्वी से स्वर्ग या नर्क का सफ़र सबको यही तय करना है.


अजय आलोक का कहना है कि नीतीश कुमार की बेवफाई का तो पूरा जमाना कायल है. अब बेहयाई भी आ गई है. आलोक मेहता नरक और स्वर्ग को लेकर भी तंज कस रहे. बता दें कि नीतीश कुमार के मर जाएंगे बीजेपी में नहीं जाएंगे वाले बयान पर तहलका मच गया है. चारों ओर से उनको घेरा जा रहा है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'हमको मर जाना कबूल है, बीजेपी के साथ जाना नहीं', CM नीतीश ने कहा- सब बोगस बात है