गया: एलजेपी नेता और सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) सोमवार को गया पहुंचे. वहां उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के मर जाएंगे पर बीजेपी में नहीं जाएंगे वाले बयान पर हमला बोला. चिराग ने कहा कि उनको बुला भी कौन रहा है. इसके साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार के कार्यों और उनके कार्यकाल पर भी जमकर निशाना साधा है. साथ ही बिहार में बिजली की दरों में इजाफे को लेकर भी कई बातें कहीं और इसको भी भ्रष्टाचार बताया है. 


‘बिजली बिल में भी भ्रष्टाचार’


चिराग पासवान ने कहा कि बिहार सरकार बिजली बिल बढ़ाने की तैयारी में लगी है. बिजली महंगी दामों पर खरीदी जा रही है. लोगों को बिल पे करना पड़ रहा है. बिहार बिजली में घोटाला चल रहा है. ये भी एक भ्रष्टाचार है. नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो भी कारखाने थे सरकार उसे बंद करने का कार्य कर रही है. मजबूरी में यहां से लोग दूसरे प्रदेशों में जाकर कार्य करते हैं. आज बिहार सरकार लाखों लोगों को रोजगार देने की बात करती है तो दो दशक से नीतीश कुमार को देखते आ रहे हैं, लेकिन हालात वही हैं.


नीतीश पर जमकर हमला


चिराग ने बताया कि सभी चीजों के जिम्मेदार नीतीश कुमार हैं. बेहतर शिक्षा और बेहतर रोजगार की बात करना तो दूर है. जल्द बिजली की दरें बढ़ने वाली है. जात-पात, धर्म के उलझनों में उलझा कर वोट बैंक की राजनीति चलती रहती है. अब इस संघर्ष पर पूर्ण विराम लगाने का समय आ गया है. आज दूसरे प्रदेशों में बिहारी को अपमानित करने का कार्य किया जाता है. इन सब को बदनाम करने का कार्य नीतीश कुमार ने किया है. बिहार के लोग बिहारी नहीं बताते हैं क्योंकि बदनामी होती है. बिहार की युवा पीढ़ियों को नीतीश कुमार ने बर्बाद करने का कार्य किया है. लोकसभा, विधानसभा चुनाव का शंखनाद होने वाला है. 


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सम्राट चौधरी का पलटवार, नीतीश कुमार जैसा पलटीमार और दलबदलू नेता नहीं देखा