बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बयान पर कड़ा पटलवार किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कहते हैं कि हम मिट्टी में मिल जाएंगे, लेकिन भाजपा के साथ नहीं जाएंगे. हम नीतीश कुमार को लेने कहां जा रहे हैं कि वो यह बयान दे रहे हैं. 


बीजेपी ने ही आपको कंधा देकर बनाया सीएम
सम्राट चौधरी ने कहा कि भाजपा नीतीश कुमार को लेने कहां जा रही है, जो वो जाने और न जाने की बातें कर रहे हैं. लगे हाथ उन्होंने यह भी कह दिया कि नीतीश कुमार के जैसा पलटीमार और दलबदलू नेता बिहार की जनता ने आज तक नहीं देखा था. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने तो पहले भी कहा था कि मिट्टी में मिल जाएंगे, लेकिन किया क्या. वो भाजपा के साथ आए भी और सरकार भी बनाया. सम्राट चौधरी ने कहा कि बीजेपी ने आपको पिता के तौर पर अपना कंधा दिया और आपको मुख्यमंत्री बनाया. आपको ही नहीं, आज आप जिनके कंधे पर बैठै हैं, उस लालू प्रसाद को भी भाजपा ने ही बनाया. 


2024 में नहीं मिलेगी एक भी सीट
सम्राट चौधरी ने दावा करते हुए कहा कि 2024 के चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी को जनता एक भी सीट नहीं देगी. अब देखना यह है कि कितनी सीटों पर जनता उन्हें जीरो पर आउट करती है. बिहार की जनता नीतीश कुमार को पूरी तरह से समझ चुकी है. ऐसे पलटीमार नेता को जनता अब नहीं चुनने वाली.


बापू को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे सीएम
जानकारी हो कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को बीजेपी के साथ फिर से जाने वाली बात पर कहा कि मर जाना कबूल होगा, लेकिन किसी भी सूरत में बीजेपी के साथ जाना कबूल नहीं करेंगे. वे सोमवार को पटना के गांधी घाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ राज्यपाल फागू चौहान समेत बिहार सरकार के कई मंत्री भी मौजूद थे. इसी दौरान एक पत्रकार के सवाल के जवाब में उन्होंने यह बयान दिया. सीएम ने कहा कि महात्मा गांधी तो सबको बचा रहे थे. इसके बाद भी उनकी हत्या कर दी गई. वह मुसलमानों की भी रक्षा कर रहे थे. आखिर उनकी हत्या क्यों की गयी. यह नहीं भूलना चाहिए.


यह भी पढ़ें: Bihar: गया में बालू खनन करते मंत्री की पोकलेन मशीन पकड़ाई, पुलिस ने कुछ घंटे में छोड़ दी, कहा- पईन कार्य चल रहा था