Bihar CM Nitish Kumar: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर तारीखों की घोषणा हो गई है. सात चरणों में चुनाव होने हैं. इन सबके बीच बिहार में सीट बंटवारे को लेकर स्थिति फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है. चाहे बिहार एनडीए की बात कर लें या फिर महागठबंधन की, दोनों में पेंच फंसा हुआ नजर आ रहा है. इन सबके बीच खबर है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज सोमवार (18 मार्च) को दिल्ली रवाना होने वाले हैं.


जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार नीतीश कुमार आज शाम पटना से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. रात 8.15 तक वह दिल्ली पहुंचेंगे. दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ नीतीश कुमार की मुलाकात हो सकती है. बिहार में एनडीए के भीतर अगले दो दिन में सीट बंटवारा हो सकता है. अंतिम फैसला होने पर दिल्ली से ही एनडीए के गठबंधन का ऐलान हो सकता है. सीएम का 21 मार्च को लौटने का कार्यक्रम है. अगला दो दिन यानी 19 और 20 मार्च बिहार के एनडीए गठबंधन के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.


दिल्ली में ही हैं उपेंद्र कुशवाहा और चिराग पासवान


बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार आंख दिखाने के लिए दिल्ली जा रहे हैं. वह अपनी आंखों का इलाज दिल्ली में करा रहे हैं. कई बार पहले भी जा चुके हैं. इन सबके बीच सीट बंटवारा नहीं हुआ है तो माना जा रहा है कि दिल्ली में इस पर बात हो सकती है. टिकट बंटवारे पर बीजेपी नेताओं से फाइनल चर्चा हो सकती है. बता दें कि दिल्ली में उपेंद्र कुशवाहा और चिराग पासवान पहले से ही मौजूद हैं.


एनडीए गठबंधन में क्या बन रहा है सीटों का फॉर्मूला?


अभी तक जो खबर आ रही है उसके अनुसार जेडीयू इस बार नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है. वहीं बीजेपी ने अपने खाते में 17 सीट रखी है. हालांकि इसमें से एक सीट वह वीआईपी को देने के मूड में है. अगर मुकेश सहनी एनडीए के साथ नहीं रहते हैं तो यह सीट कुशवाहा को दी जा सकती है. इसके अलावा चिराग को पांच, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को एक-एक सीट देने की बात कही जा रही है. हालांकि इस फॉर्मूला की घोषणा बाकी है.


यह भी पढ़ें- Bihar TRE 3 Paper Leak: बिहार में रद्द होगी तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा? जानिए BPSC ने क्या कहा