Bihar Weather News: बिहार के लोगों को मार्च से ही गर्मी का एहसास होने लगा है. हालांकि होली से पहले बिहार में बारिश को लेकर पटना मौसम विज्ञान केंद्र (Patna IMD) की ओर से बीते रविवार (17 मार्च) को अलर्ट जारी किया गया है. पटना सहित दक्षिण बिहार के ज्यादातर जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश के संकेत हैं. तेज हवा, मेघ गर्जन और कुछ-कुछ जिलों में वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है. 19 से लेकर 21 मार्च तक यानी तीन दिन बारिश के आसार हैं.


मौसम विभाग की ओर से खुले मैदान में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है. पटना आईएमडी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार राज्य में अभी में पश्चिमी हवाएं चल रही हैं. उप हिमालय पश्चिम बंगाल से लेकर दक्षिण ओडिशा तक झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल होते हुए एक निम्न दबाव की रेखा गुजर रही है. इसके प्रभाव से दक्षिण बिहार के एक-दो स्थानों पर 19 मार्च से मेघ गर्जन के साथ वर्षा का पूर्वानुमान है. 21 मार्च तक जारी रहने का पूर्वानुमान है.


बिहार में आज कैसा रहेगा मौसम?


मौसम विभाग ने कहा है कि मंगलवार से वर्षा के साथ तापमान में भी हल्की गिरावट होने की संभावना है. हालांकि आज सोमवार को तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा. आज राज्य के सभी जिलों में 30 डिग्री से ऊपर तापमान रहने के आसार हैं. बीते रविवार को सबसे अधिकतम तापमान वैशाली में 36.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. दूसरे नंबर पर मधुबनी और खगड़िया रहा जहां का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस रहा.


राजधानी पटना की बात करें तो 0.2 डिग्री की गिरावट के साथ 32.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान में भी कोई विशेष परिवर्तन नहीं दिख रहा है. अधिसंख्य जिलों में 15 डिग्री से ऊपर न्यूनतम तापमान रहा. सबसे कम न्यूनतम तापमान मोतिहारी में 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रविवार को बिहार का औसत तापमान 32-33 डिग्री के बीच रहा.


यह भी पढ़ें- पेपर लीक मामले पर सुशील कुमार मोदी ने तेजस्वी यादव को लपेटा, BJP ने याद दिलाई 2023 की बात