Bihar TRE 3 Paper Leak News: बिहार में तीसरे चरण की हुई शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर ऐसा लग रहा है कि बीपीएएसी (BPSC) और ईओयू (EOU) आमने-सामने है. दरअसल, 16 मार्च को ही ईओयू ने बीपीएससी को रिपोर्ट भेजकर कहा था कि 15 मार्च को हुई तीसरे चरण की हुई शिक्षक भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र 14 मार्च को ही लीक हो गया था. परीक्षा के बाद मिलान करने पर दोनों प्रश्न हूबहू पाया गया. अब ऐसे में अभ्यर्थियों के बीच संशय बना हुआ है कि क्या पेपर रद्द होगा?


बीपीएससी परीक्षा रद्द करने के मूड में नहीं


दरअसल, पेपर लीक मामले में ईओयू के उपलब्ध कराए गए प्रतिवेदन पर बीपीएससी की ओर से समीक्षा की गई है. इस मामले में अब बीपीएससी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ईओयू से ठोस साक्ष्य उपलब्ध कराने की मांग की है. इससे अब साफ हो गया है कि बीपीएससी फिलहाल शिक्षक भर्ती परीक्षा रद्द करने की मूड में नहीं है. साफ कहा है कि साक्ष्य उपलब्ध होने के बाद ही परीक्षा के संबंध में आगे कोई निर्णय लिया जाएगा.


तीसरे चरण की परीक्षा को रद्द करने की मांग


इस परीक्षा को लेकर विवाद शुरू हो गया है. छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा कि बीपीएससी के तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा को रद्द किया जाए. 15 मार्च को परीक्षा हुई लेकिन 14 मार्च को ही पेपर लीक हो गया था. इसमें जो भी अभ्यर्थी और सॉल्वर गैंग के सदस्य शामिल हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. इस घटना में बीपीएससी के कुछ अधिकारियों के भी शामिल होने की बात है. स्पीडी ट्रायल चलाकर सबको सजा दी जाए. उनकी संपत्ति जब्त की जाए. कहा कि आए दिन बिहार में पेपर लीक होता है. लाखों बच्चों का भविष्य इस बार फिर दांव पर लग गया.


तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी आदित्य विक्रम ने कहा कि वह 15 मार्च को एग्जाम में बैठे थे. पता चला कि इसका प्रश्न पत्र एक दिन पहले ही लीक हो गया है. परीक्षा केंद्र पर कई ऐसे अभ्यर्थी थे जो 30 मिनट में ही परीक्षा देकर निकल गए. उन अभ्यर्थियों को पहले से प्रश्न पता था. हम लोगों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. यह परीक्षा तुरंत रद्द की जाए.


एक और अभ्यर्थी अनुराग कुमार ने हा कि वह 15 मार्च को हुई शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे. वह कई दिनों से परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. सरकारी स्कूल में शिक्षक की नौकरी पाना चाहता हैं. पेपर ठीक गया लेकिन एग्जाम से पहले ही प्रश्नपत्र लीक हो गया. इस परीक्षा को रद्द करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.


यह भी पढ़ें- पेपर लीक मामले पर सुशील कुमार मोदी ने तेजस्वी यादव को लपेटा, BJP ने याद दिलाई 2023 की बात