नालंदा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) के गृह जिला नालंदा में मॉब लिंचिंग की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार को जिले के नालंदा थाना क्षेत्र के नियामक नगर गांव में बैटरी चोरी के आरोप में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. वहीं, गुरुवार की सुबह बिहार थाना क्षेत्र के महलपर मोहल्ले के पास फाइनेंस कर्मी और ट्रैक्टर चालक की लोगों ने इतनी बेरहमी से पिटाई की, कि दोनों अधमरे हो गए. 


ट्रैक्टर पकड़ने महल पर गए थे


इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मियों को आनन-फानन इलाज के लिए बिहारशरीफ के सदर अस्पताल में भर्ती कराया. बैंक कर्मी ने बताया कि सूरज कुमार महिंद्रा फाइनेंस में कलेक्शन एग्जीक्यूटिव के पद पर काम कर रहे हैं. गुरुवार को वे एक ट्रैक्टर को पकड़ने के लिए महल पर गए थे.


Bihar Politics: मुकेश सहनी की धमकी! 'अमित शाह से गठबंधन के समय क्या डील हुई थी इसका खुलासा नहीं करुंगा, नहीं तो...'


इस दौरान ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर भागने लगा, जिस वजह से ट्रैक्टर पोल से टकरा गई और पोल टूट कर गिर गया. पोल टूटने के बाद लोग आक्रोशित हो गए और ट्रैक्टर चालक उदय कुमार और उसे छुड़ाने के दौरान महेंद्रा फाइनेंस के कलेक्शन एक्जीक्यूटिव सूरज कुमार की बेरहमी से पिटाई कर दी.


थानाध्यक्ष ने कही ये बात


घटना के संबंध में बिहार थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मानपुर की ओर से ट्रैक्टर चालक बालू लोड कर आ रहा था. उसी दौरान महिंद्रा फाइनेंस कर्मी ने ट्रैक्टर रोकने की कोशिश की. लेकिन ट्रैक्टर चालक तेज गति से भागने लगा और पोल में टकरा कर हादसे का शिकार हो गया. इस बात से नाराज लोगों ने ट्रैक्टर चालक की पिटाई शुरू कर दी. वहीं, इस दौरान बीच बचाव करने को आए फाइनेंस कर्मी को भी पीटा. फिलहाल, दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया, पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. उपद्रवियों को चिन्हित  किया जा रहा है. 


यह भी पढ़ें -


Bihar Politics: नीतीश कुमार के मंत्री ने किया मुकेश सहनी का समर्थन तो BJP 'नाराज', कहा- JDU के लोग ना करें बैटिंग


बिहार: राजधानी में कम हुई टीबी के मरीजों की संख्या, 3 महीने में कम हुए 1368 मरीज, प्रदेश में एक साल में मिले 1.32 लाख नए केस