MP Manoj Jha: आरजेडी सांसद मनोज झा ने मंगलवार को पटना के पार्टी दफ्तर में प्रेस वार्ता की, जहां उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. आग्रह किया है कि अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले अर्धसैनिक बलों के वीर जवानों को शहीद का दर्जा दिया जाए. सेना और अर्द्धसैनिक बल समान सम्मान के हकदार हैं. भेदभाव नहीं होना चाहिए. सुरक्षा में सेना (थल सेना, नौसेना, वायु सेवा) और अर्धसैनिक बलों (सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, एसएसबी, असम राइफल्स) आदि सभी देश की एकता, अखंडता एवं संप्रभुता के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देते हैं.

Continues below advertisement

तेजस्वी यादव के पत्र का किया जिक्र

तेजस्वी ने पत्र में स्पष्ट लिखा है कि यह बहुत ही दुखद एवं विचारणीय है कि मातृभूमि के लिए बलिदान देने वाले इन शहीदों को शहादत के बाद मिलने वाले सम्मान, मुआवजा, सुविधाओं और अन्य लाभों में स्पष्ट भेदभाव है. अर्धसैनिक बलों के शहीदों को भी “युद्ध हताहत” घोषित किया जाए, ताकि उन्हें एवं उनके परिवारों को समान सम्मान, लाभ एवं मुआवजा मिल सके.

Continues below advertisement

सरकारी नौकरी, पेंशन एवं अन्य सरकारी सुविधाओं में सेना एवं अर्धसैनिक बलों के शहीदों के परिजनों में अनुरूपता हो. उन्होंने ये भी मांग की कि राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में अर्धसैनिक शहीदों के भी नाम दर्ज होने चाहिए. अर्धसैनिक बल के शहीदों के परिजनों के लिए उदारीकृत पेंशन योजना स्वतः लागू हो. 

मनोज झा ने आगे कहा कि पहलगाम आतंकी हमला नफरत बोने की साजिश थी. सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. हमारे जवान भी शहीद हुए. सीएम नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में जनता दरबार नहीं लग रहा है. नीतीश रिटायर अधिकारियों के साथ भुंजा पार्टी करते हैं. बिहार की बदहाली से उनको मतलब नहीं. गिरिराज की टिप्पणी पर कहा कि उनकी टिप्पणी सरहद पार से आती है. वह पाकिस्तान परस्त हैं. उनको कहिए 'Get Well Soon'.

गिरिराज के X पोस्ट का दिया जवाब

बता दें कांग्रेस सांसद व लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर पर फिर से सवाल उठाए और आरोप लगाया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना ने कितने विमान खोए, इस पर वे चुप हैं. राहुल गांधी ने X पर लिखा है कि विदेश मंत्री जयशंकर की चुप्पी सिर्फ बयानबाजी नहीं है, बल्कि यह निंदनीय है. इसलिए मैं फिर से पूछूंगा कि हमने कितने भारतीय विमान खो दिए, क्योंकि पाकिस्तान को पता था? यह कोई चूक नहीं थी. यह एक अपराध था और देश को सच्चाई जानने का हक है. इस पर गिरिराज ने X पर पोस्ट कर जवाब दिया है, राहुल गांधी चीन में बनी पाकिस्तानी मिसाइल हैं.

ये भी पढ़ें: ‘ना सीएम बनना है ना MP-MLA, सिर्फ....', बोले प्रशांत किशोर- ये बदलाव का निर्णायक समय