Chirag Paswan News: पटना में एक बार फिर पोस्टर वार शुरू हो गया है. इस बार पोस्टर एलजेपी रामविलास की ओर से लगवाया गया है. पोस्टर को देखकर सवाल उठ रहा है कि क्या चिराग पासवान को नीतीश कुमार के विकल्प के तौर पर प्रोजेक्ट करने की कोशिश की जा रही? पटना में जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं. चिराग पासवान की पार्टी के शेखपुरा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने इसे लगवाया है.

Continues below advertisement

पोस्टर में नीतीश कुमार और चिराग पासवान की तस्वीर. कल (सोमवार) ही चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री आवास में नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बातचीत हुई थी. चिराग पासवान खुद कई बार कह चुके हैं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए को चुनाव लड़ना है. उनकी कोई महत्वाकांक्षा नहीं है, लेकिन पोस्टर में जो शब्द हैं वो ध्यान आकर्षित कर रहे हैं.

'तूफानों से लड़कर हमने बिहार संवारा है…'

Continues below advertisement

पोस्टर में चिराग और नीतीश की मुलाकात को दिखाया गया है. चिराग के बारे में लिखा है, "तूफानों से लड़कर हमने बिहार संवारा है, अब तुम्हारे हाथों में भविष्य हमारा है." यह भी लिखा गया है कि, "चाचा को है इस भतीजे पर पूरा भरोसा, बिहार की सूरत और सीरत दोनों बदलेगा, हो गई मुलाकात मिल गया आशीर्वाद." 

अब सवाल उठ रहा है कि क्या विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार की सियासत में चिराग सक्रिय होंगे? चिराग का बयान भी हाल में आया है कि वह केंद्र के बजाए बिहार की राजनीति में ज्यादा रुचि रखते हैं. बिहार उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा था, "मेरे लिए राजनीति में आने का कारण बिहार और बिहारी ही है. मैं केंद्र की राजनीति से ज्यादा खुद को बिहार की राजनीति में सहज महसूस करता हूं."

पटना में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक दो दिन पहले हुई थी जिसमें पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान की सक्रिय भागीदारी व भविष्य की जिम्मेदारी को लेकर प्रस्ताव पास हुआ. 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में एलजेपी रामविलास की स्वतंत्र पहचान के साथ भागीदारी का प्रस्ताव पारित हुआ था.

यह भी पढ़ें- Bihar Transfer-Posting: बिहार में 6 IPS अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी, यहां देखिए पूरी लिस्ट