Bihar IPS Transfer-Posting: बिहार में छह आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. मंगलवार (20 मई, 2025) को इसकी अधिसूचना जारी की गई है. 2012 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी राजीव रंजन को राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. पहले ये आर्थिक अपराध इकाई में एसपी के पद पर पटना थे.
आर्थिक अपराध इकाई के एसपी बने पंकज कुमार
वहीं राकेश कुमार सिन्हा को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का एसपी बनाया गया है. ये भी 2012 बैच के अधिकारी हैं. ये लोकायुक्त कार्यालय में पुलिस अधीक्षक के पद पर थे. 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी पंकज कुमार को आर्थिक अपराध इकाई (पटना) का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. इससे पहले ये राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो में पुलिस अधीक्षक थे. वहीं अनंत कुमार राय को सहायक पुलिस महानिरीक्षक, यातायात, की जिम्मेदारी दी गई है. ये 2016 बैच के अधिकारी हैं.
मनीष कुमार सिन्हा को मिला अतिरिक्त प्रभार
वहीं मनीष कुमार सिन्हा को समादेष्टा, विशेष सुरक्षा दल के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) विशेष शाखा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इनके अलावा किसी और अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार नहीं दिया गया है. ये 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. इनके अलावा 2018 बैच के ही राजेश कुमार को समादेष्टा, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस, 16, पटना का प्रभार दिया गया है.
12 आईएएस अधिकारियों का भी हुआ तबादला
बता दें कि बिहार में इसी साल (2025) विधानसभा का चुनाव होना है. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए एक बार फिर से प्रदेश में तबादलों का दौर शुरू हो गया है. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने 6 आईपीएस अधिकारियों के अलावा 12 आईएएस अधिकारियों का भी आज (मंगलवार) ही तबादला किया है. सामान्य प्रशासन विभाग (बिहार सरकार) की ओर से इसकी अधिसूचना जारी की गई है.
यह भी पढ़ें- Watch: NMCH में मरीज की उंगलियों को कुतर गया चूहा, तेजस्वी यादव ने मंगल पांडेय और CM नीतीश को घेरा