मोतिहारी: दरपा थाना क्षेत्र के भथनहिया गांव में सिलेंडर फटने से 8 लोग झुलस गए. छह लोगों की हालत गंभीर थी जिन्हें बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल (Motihari Sadar Hospital) से मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच (Muzaffarpur SKMCH) रेफर किया गया है. यह घटना शुक्रवार (03 नवंबर) शाम की है. वहीं दो अन्य लोग आंशिक रूप से घायल हुए हैं जिन्हें मुजफ्फरपुर नहीं भेजा गया है. वो इधर-उधर ही इलाज करा रहे हैं. घटना को लेकर गैस लीकेज की बात कही जा रही है.


घटना में घर के सामान के साथ बाइक भी जली


बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर शाम जगु राम के घर खाना बनाने के दौरान यह घटना हुई है. गैस लीक कर रहा था. खाने बनाने के लिए ज्यों ही गैस को जलाया गया तो अगलगी की यह घटना हो गई. घर के साथ-साथ पड़ोस के लोग भी आग की चपेट में आ गए. देखते-देखते आग फैल गई. घर के कई सामान जल गए. घर में रखी बाइक भी जल गई.


घरेलू गैस से घर में आग लगने की खबर पर दरपा थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. अग्निशमन दल को बुलाया और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. घटना में झुलसे लोगों में जगु राम (50 वर्ष), पत्नी उर्मिला देवी (45 वर्ष), बेटा सूरज कुमार (12 वर्ष) के अलावा जगु राम के भाई की पत्नी और भतीजा शामिल हैं. इनके अलावा पड़ोस में रहने वाले अंकित (16 वर्ष), प्रदीप कुमार (45 वर्ष) और मुकुंद कुमार (13 वर्ष) घायल हुए हैं. जगु राम के भाई की पत्नी और भतीजा आंशिक रूप से झुलसे हैं. हादसे में छह लोग बुरी तरह घायल हुए हैं.


इस मामले में दरपा थानाध्यक्ष ने बताया कि भथनहिया गांव के जगु राम की पत्नी उर्मिला देवी खाना बनाने के लिए गैस जलाने गई थी. गैस चूल्हे को लाइटर से जैसे ही जलाया तो अचानक गैस पाइप में आग लग गई. पाइप में लीकेज था. एक ही परिवार के कुल पांच लोग झुलस हैं.


यह भी पढ़ें- Gopalganj Accident: गोपालगंज में पति-पत्नी को कार ने रौंदा, दोनों की मौत, पूजा करने स्कूटी से गांव जा रहे थे दोनों