Puja Special Train List: दीपावली और छठ के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की सौगात दी गई है. बिहार आने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी. हालांकि पहले से भी कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. दानापुर-पुणे के बीच ट्रेन संख्या 01039/01040, 01415/01416, दानापुर-वलसाड के बीच 09025/09026, दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच 01409/01410 और समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच 01043/01044 नंबर की स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.


पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल का रूट देखें


गाड़ी संख्या 01415 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन पुणे से 10 नवंबर से 01 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को 19.55 बजे खुलकर रविवार को 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 01416 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन दानापुर से 12 नवंबर से 03 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को 06.30 बजे खुलकर सोमवार को 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन दानापुर और पुणे के बीच आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, माणिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर एवं दौण्ड स्टेशनों पर रुकेगी.


दानापुर और पुणे के बीच एक और स्पेशल ट्रेन


गाड़ी संख्या 01039 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन पुणे से 04 नवंबर से 02 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को 19.55 बजे खुलकर सोमवार को 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 01040 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन दानापुर से 06 नवंबर से 04 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को 06.30 बजे खुलकर मंगलवार को 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन दानापुर और पुणे के बीच आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, माणिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर एवं दौण्ड स्टेशनों पर रुकेगी.


वलसाड-दानापुर-वलसाड स्पेशल के बारे में जानें


गाड़ी संख्या 09025 वलसाड-दानापुर स्पेशल ट्रेन वलासाड से 06 नवंबर से 25 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को 08.40 बजे खुलकर मंगलवार को 11.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 09026 दानापुर-वलसाड स्पेशल ट्रेन दानापुर से 07 नवंबर से 26 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को 14.30 बजे खुलकर बुधवार को 21.30 बजे वलसाड पहुंचेगी. यह स्पेशल दानापुर और वलसाड के बीच आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, माणिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, भुसावल एवं नंदुरबार स्टेशनों पर रुकेगी.


लोकमान्य तिलक-दानापुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल का रूट क्या है?


गाड़ी संख्या 01409 लोकमान्य तिलक-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 28 अक्टूबर से 02 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को 12.15 बजे खुलकर अगले दिन 17.00 बजे दानापुर पहुंच रही है. वापसी में गाड़ी संख्या 01410 दानापुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दानापुर से 29 अक्टूबर से 03 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार, गुरुवार, शनिवार एवं रविवार को 18.15 बजे खुलकर अगले दिन 23.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंच रही है. यह स्पेशल दानापुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, माणिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी.


वहीं गाड़ी संख्या 01043 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 19 अक्टूबर से 30 नवंबर तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को 12.15 बजे खुलकर शुक्रवार को 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंच रही है. वापसी में गाड़ी संख्या 01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर से 20 अक्टूबर से 01 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को 23.30 बजे खुलकर रविवार को 07.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंच रही है. यह स्पेशल समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, माणिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी.


यह भी पढ़ें- Puri Jaynagar Express: बिहार में 'द बर्निंग ट्रेन' होने से बची पुरी-जयनगर एक्सप्रेस, आग की लपटों के बीच दौड़ी, बाल-बाल बचे यात्री