गोपालगंज: पूजा करने के लिए स्कूटी से पैतृक घर जा रहे पति-पत्नी की सड़क हादसे में शुक्रवार (03 नवंबर) को मौत हो गई. घटना थावे थाना क्षेत्र के डीएवी स्कूल के पास एनएच-531 की है. बेकाबू कार ने स्कूटी सवार पति-पत्नी को रौंद दिया. सड़क हादसे के बाद कार सवार फरार हो गए. मृतकों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के आर्य नगर मोहल्ले के वार्ड-21 निवासी राजरीक गुप्ता (करीब 55 साल) और उनकी पत्नी पार्वती देवी (करीब 52 साल) के रूप में की गई है. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है.


परिजनों ने बताया कि पति-पत्नी अपने पैतृक गांव उचकागांव थाना क्षेत्र के पेउली में पूजा-अर्चना करने के लिए जा रहे थे. रास्ते में थावे थाना क्षेत्र के पास डीएवी पब्लिक स्कूल के समीप तेज रफ्तार में आई बेकाबू कार ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में मौके पर ही राजरीक गुप्ता की मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई थी. इलाज के लिए थावे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में आते ही डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन महिला की मौत हो गई.


पोस्टमार्टम कराने के बाद सौंपा गया शव


पति-पत्नी की मौत की खबर मिलते ही परिजन और आसपास के लोग सदर अस्पताल पहुंच गए. दंपती के परिजनों के चीत्कार से अस्पताल परिसर मातम में बदल गया. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची. दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया. थावे थाने की पुलिस ने इस मामले में कार चालक के विरुद्ध लापरवाही से वाहन चलाने की प्राथमिकी दर्ज की है.


नहीं मिली एंबुलेंस, ऑटो से लाना पड़ा अस्पताल


घटना के संबंध में बताया गया कि राजरीक गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई थी. गंभीर रूप से जख्मी उनकी पत्नी को सदर अस्पताल लाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली. इसके चलते परिजन ऑटो से ही लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. महिला की हालत और बिगड़ चुकी थी. शरीर से खून काफी बह गया था. अस्पताल पहुंचने के बाद कुछ ही देर में मौत हो गई.


यह भी पढ़ें- Puri Jaynagar Express: बिहार में 'द बर्निंग ट्रेन' होने से बची पुरी-जयनगर एक्सप्रेस, आग की लपटों के बीच दौड़ी, बाल-बाल बचे यात्री