पटना: मोदी सरकार के आज 8 साल पूरे हो चुके हैं. 30 मई को ही नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. इस मौके पर देश भर में बीजेपी विशेष कार्यक्रम कर रही है. वहीं, बिहार में आरजेडी ने भी एक विशेष पोस्टर के जरिए मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर उनकी नाकामियों को गिनाया है. 

आरजेडी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रदेश कार्यालय के मुख्य गेट पर पोस्टर लगाया गया है, जिसमें केंद्र सरकार की नाकामियों को गिनाया गया है. पोस्टर में 21 संस्थाओं को दर्शाते हुए आरोप लगाया जा रहा है कि केंद्र सरकार इन सभी संस्थाओं को पूंजीपतियों के हाथों में बेच दिया है. उसके अलावा खाद्य पदार्थों सहित डीजल-पेट्रोल और गैस सिलेंडर के दामों की वृद्धि का भी इस पोस्टर में जिक्र किया गया है.

ये भी पढ़ें- RCP Singh Press Conference: खिरू महतो को टिकट मिलने के बाद RCP सिंह की पहली PC, नीतीश को लेकर कही ये बात

देश के संपत्तियों को बेचना कौन सा राष्ट्रवाद?

पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्टून भी छापा गया है, जिसमें बड़े अक्षरों में लिखा गया है कि "कसम इस देश के मिट्टी का मैं देश नहीं बिकने दूंगा." उसके बाद 21 संस्थाओं को दिखाया गया है जो बिकने वाले हैं. पोस्टर के एक साइड में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की भी तस्वीर लगाई गई है, जिसके आगे लिखा हुआ है, "देश के संपत्तियों को बेचना कौन सा राष्ट्रवाद है?"

मोदी सरकार के दावे खोखले

पोस्टर लगाने वाले आरजेडी के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़े-बड़े दावे किए थे, लेकिन सारे दावे खोखले नजर आ रहे हैं. रेलवे, एयरपोर्ट सहित कई संस्थाएं पूंजीपतियों के हाथों बेच दिया गया है. महंगाई चरम सीमा पर है. इसको लेकर आज हमने पोस्टर के जरिए यह दिखाने का काम किया है. केंद्र सरकार के 8 साल पूरी तरह नाकाम है.

ये भी पढ़ें- Rajya Sabha Election: आरसीपी सिंह का पत्ता कटा तो उनके पैतृक गांव में भी बदल गई हवा, ग्रामीण कर रहे तरह-तरह की बातें