पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा कि केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह (RCP Singh) फिलहाल केंद्र में मंत्री बने रहेंगे. वे अपने राज्यसभा के कार्यकाल तक मोदी मंत्रिमंडल में बने रहेंगे. कार्यकाल खत्म होने के बाद क्या होगा यह बाद में देखा जाएगा. अभी तो टेनियर है, चुनाव समय से पहले हो रहा है. जब तक समय है तब तक के लिए तो आरसीपी सिंह ही हैं. इस दौरान उनके इस्तीफा देने के सवाल पर सीएम ने कहा कि इस्तीफा देने का क्या मतलब होता है. अभी समय है इसलिए उसका कोई दिक्कत नहीं है.


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए के राज्यसभा उम्मीदवारों के नामांकन में पहुंचे थे. इस दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. आरसीपी सिंह के बाद जेडीयू की तरफ से केंद्रीय मंत्रिमंडल में कौन मंत्री बनेगा? इसपर सीएम ने कहा कि वो सब आगे की चीज है अभी का नहीं. वो सब चीज है मांगने की. वो तो अपने आप परिस्थिति पर क्लियर होता रहेगा. बता दें कि इस बार जेडीयू ने आरसीपी सिंह का पत्ता काटते हुए झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक खिरू महतो को राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है. इसके बाद से ही कहा जा रहा है कि आरसीपी सिंह केंद्र में मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे.


ये भी पढ़ें- RCP Singh Press Conference: खिरू महतो को टिकट मिलने के बाद RCP सिंह की पहली PC, नीतीश को लेकर कही ये बात


नीतीश कुमार की सहमति से ही बना था केंद्र में मंत्री


हालांकि, सोमवार को पटना में आरसीपी सिंह ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री प्रति आभार जताया है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नीतीश बाबू के साथ 25 साल रहे, जो भी निर्णय लिया गया उसके लिए नीतीश बाबू को धन्यवाद. आरसीपी सिंह ने कहा कि 12 साल तक राज्यसभा में पार्टी का अध्यक्ष रहा, इसमें उनका सहयोग रहा. उन्होंने कहा कि छह जुलाई तक कार्यकाल है. मंत्री बनाने का विशेषाधिकार पीएम का है. नीतीश कुमार की सहमति से ही केंद्र में मंत्री बना हूं.


कोई ऐसा काम नहीं किया जिससे कोई नाराज हो


वहीं, जेडीयू से नाराजगी के सवाल पर आरसीपी ने कहा कि मैने संगठन में काम किया. हमारा संगठन जनता दल यू है. हमारी उपलब्धि है कि पार्टी को बूथ तक पहुंचाया. संगठन में 33 प्रकोष्ठ बनाया. संगठन के सभी निर्णय नीतीश बाबू के सलाह से लिए गए. संगठन की ताकत मेरी उपलब्धि है. 33 प्रकोष्ठ को घटाए गए, उन सबको पुनर्जीवित किया जाए. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि संगठन में समय दूंगा और उपलब्ध रहूंगा. मैंने कोई ऐसा काम नहीं किया जिससे कोई नाराज हो.


ये भी पढ़ें- Rajya Sabha Election: आरसीपी सिंह का पत्ता कटा तो उनके पैतृक गांव में भी बदल गई हवा, ग्रामीण कर रहे तरह-तरह की बातें