नई दिल्ली: बिहार के कांग्रेस विधायक राहुल गांधी के साथ बैठक के लिए उनके आवास पर पहुंचे हैं. इस दौरान कांग्रेस नेता मीरा कुमार ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार से बिहार संभल नहीं रहा है. कांग्रेस को कैसे मजबूत किया जाए इस विषय पर वे (राहुल गांधी) राय जान रहे हैं इसलिए उन्होंने वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया है.


बता दें कि कांग्रेस केंद्रीय नेतृत्व ने बिहार के विधायकों, विधान पार्षदों सहित बिहार इकाई के बड़े नेताओं को तलब किया है. कहा जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस में किसी बड़े परिवर्तन के पहले सभी बड़े नेताओं सहित विधायकों की राय जानना चाहती है. वैसे, माना जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व सभी के साथ बैठक कर विरोधी दलों को पार्टी में एकजुटता का संदेश देना चाहती है.


राहुल गांधी ने बिहार के प्रमुख नेताओं को दिल्ली बुलाया


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार के प्रमुख नेताओं को दिल्ली बुलाया है. खबरों के मुताबिक इस बैठक को लेकर एजेंडा तय नहीं है, लेकिन कहा जा रहा है कि गांधी सभी नेताओं से एक-एक कर अकेले में बात करेंगे और इसके बाद सभी नेताओं के साथ सामूहिक बैठक करेंगे.


माना जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व इस बैठक के जरिए पार्टी में एकजुटता का संदेश भी विरोधियों को देना चाहता है. जेडीयू के नेता सार्वजनिक तौर पर कांग्रेस में टूट का दावा करते आ रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी नेतृत्व किसी भी तरह 'रिस्क' लेने के मूड में नहीं है.


यह भी पढ़ें-


Bihar Flood: मोतिहारी के सुगौली पहुंची NDRF की टीम, बाढ़ में फंसे लोगों को किया गया रेस्क्यू


Bihar Crime: 50 हजार घूस लेते JE को निगरानी ने किया गिरफ्तार, नल-जल योजना में ले रहा था रुपये