पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के सांसद चिराग पासवान ने मंगलवार को पटना स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अपने चाचा पशुपति पारस पर जमकर बरसे. इस दौरान पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए चिराग पासवान ने कहा कि मेरी अनुमति के बिना एलजेपी से निष्कासित सांसद पशुपति पारस को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया, तो मैं कोर्ट जाऊंगा. क्योंकि पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष मैं हूं और पार्टी भी मेरी है.


राष्ट्रीय कार्यकारिणी के 66 सदस्य हमारे साथः चिराग


चिराग ने कहा कि चाचा और बागियों ने रामविलास के विचारों को कुचला है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कुल 75 सदस्य हैं. इसमें 66 सदस्य हमारे साथ हैं. सबके ऐफिडेविट भी हैं. पशुपति कुमार पारस ने पटना में खुद को राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित कर तो दिया, लेकिन इस बारे में चुनाव आयोग में कोई क्लेम नहीं किया और ना ही खुद को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताया. मैं चुनौती देता हूं कि वो मुझे गलत साबित करें. मैं चुनाव आयोग और कोर्ट, दोनों जगहों पर चुनौती दे सकता हूं.


केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर चिराग ने कहा कि विस्तार के बाद सबसे पहली टूट जेडीयू में होगी. नीतीश कुमार की सरकार डेढ़-दो साल से ज्यादा नहीं चलेगी. कहा कि जिन लोगों ने अलग गुट बनाया, उन्हें तुरंत निष्कासित किया गया है. उनकी प्राथमिक सदस्यता भी खत्म की गई है. चुनाव आयोग को भी इसकी जानकारी दी गई है. पार्टी के नाम पर उन्होंने आयोग में कोई दावा नहीं किया है. कहा कि पशुपति पारस को हाजीपुर की जनता जवाब देगी.


बिहार में हो रहे विकास पर भी चिराग ने उठाए सवाल


वहीं, दूसरी ओर चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह कैसा विकास है जहां एक ऐसा हॉस्पिटल नहीं है कि राज्य के मुख्यमंत्री अपना इलाज करा सकें. उन्हें चार्टड प्लेन से दिल्ली जाकर अपना इलाज कराना पड़ता है. रोजगार और आईटी सेक्टर के डेवलपमेंट पर कोई बात नहीं करते हैं. इनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है. जैसे ही केंद्र में मंत्रिमंडल में विस्तार किया जाएगा उसके बाद जनता दल यूनाइटेड में ही पहली टूट देखने को मिलेगी.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Unlock-4 Guidelines: बिहार में आज से बदल गए कई नियम, नई गाइडलाइंस को यहां पढ़ें


Bihar Crime: 50 हजार घूस लेते JE को निगरानी ने किया गिरफ्तार, नल-जल योजना में ले रहा था रुपये