सिवानः मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत पंचायतों में शुरू हुए नल-जल योजना के कार्य में घूस लेना एक जूनियर इंजीनियर (जेई) नितिन कुमार को महंगा पड़ गया. मंगलवार को उसे निगरानी की टीम ने घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. ग्रामीण कार्य विभाग का जेई नितीन कुमार 50 हजार रुपये घूस ले रहा था तब ही निगरानी ने दबोच लिया.


योजना में एमबी बुक करने के लिए जेई मांगता था रुपये


बताया जाता है कि ग्रामीण कार्य विभाग का गिरफ्तार जेई नितिन कुमार सिवान जिले के भगवानपुरहाट प्रखंड के बलहा, भीखमपुर, मुरा सहित चार पंचायतों के प्रभार में था. वह पंचायतों के वार्डों में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल योजना का एमबी बुक करने के लिए रिश्वत मांगता था.


रिश्वत मांगने से तंग आकर भीखमपुर पंचयात के वार्ड नंबर-2 की सदस्य रीता देवी ने निगरानी विभाग में इसकी शिकायत की थी. इसके बाद निगरानी विभाग की टीम ने डीएसपी अरुणोदय कुमार के नेतृत्व में भगवानपुर के नगवा गांव के समीप एनएच के पास 50 हजार रुपये घूस लेते मंगलवार को दबोच लिया.


कुछ दिन पहले भी एक कर्मी को किया गया था गिरफ्तार


घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार करने के बाद जेई नितिन कुमार को निगरानी के डीएसपी अरुणोदय कुमार उसे अपनी टीम के साथ पटना लेकर चले गए. बता दें कि इससे पहले भी निगरानी की टीम ने घूस लेते एक कर्मी को गिरफ्तार किया था. वहीं, निगरानी की इस बड़ी कारवाई के बाद अन्य कर्मचारियों में हड़कंप है.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Flood Update: लगातार बारिश से उफनाई नदी, अररिया के कई गांवों पर मंडरा रहा बाढ़ का खतरा