पटनाः बंगाल की खाड़ी से उत्पन्न चक्रवात 'यास' का असर बिहार में भी दिखने को मिल रहा है. पटना में गुरुवार की शाम से ही रुक-रुककर तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. साथ ही मौसम की वजह से पटना सिटी के कई इलाकों में घंटों बिजली गुल रही. वहीं कंकड़बाग के जयप्रभा अस्पताल में पानी भी घुस गया.


शुक्रवार की सुबह से ही पटना में बारिश हो रही है. इसके कारण शहर के कई इलाकों और गलियों में पानी भर गया है. पटना के बड़े कोरोना अस्पताल एनएमसीएच के परिसर में भी पानी भरा है. जहां एक ओर कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन से लोग परेशान हैं तो दूसरी ओर 'यास' ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी है.


जयप्रभा अस्पताल में पंप लगाकर निकाला गया बारिश का पानी


पटना सिटी की कई सड़कें बारिश की वजह से डूब चुकी थीं. कई जगह तो पानी भरे रहने के कारण गाड़ियां भी फंस गईं. फिर एक बार बारिश ने पटना नगर निगम की पोल खोल दी है. बारिश के कारण कई घरों में पानी घुस गया है. लगातार पटना में हो रही बारिश से कंकड़बाग के जयप्रभा हॉस्पिटल में भारी जलजमाव हो गया है. जानकारी मिलने के बाद पटना के जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे. वहां पंप लगाकर पानी को निकालने का काम किया जा रहा है.




बारिश की वजह से सुबह में नहीं खुलीं मंडियां


बिहार में लॉकडाउन लगा हुआ है और तय समय सुबह के 6 बजे से सुबह के 10 बजे तक ही लोगों को जरूरत के सामान, फल, सब्जी और दूध की खरीदारी करनी है. ऐसे में शुक्रवार की सुबह से लगातार हो रही बारिश की वजह से जरूरत के सामान की दुकानें और खाद्य मंडी भी बंद रहीं.


(सत्यवीर केसरी)


यह भी पढ़ें- 


Bihar Panchayat Chunav: जीतन राम मांझी ने CM नीतीश से कहा- पंचायत प्रतिनिधियों के कार्यकाल को बढ़ाएं


बिहारः अररिया को सैनिटाइज करने के लिए हैदराबाद से आया ड्रोन, जानें प्रति एकड़ कितना है इसका किराया