सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में बीती रात अपराधियों ने पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना जिले के पूर्वी कोशी तटबंध के महिषी थाना और कनरिया ओपी क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके की है. मिली जानकारी अनुसार देर रात अपराधी साइट पर पहुंचे और काम में लगे राज मिस्त्री की हत्या कर दी. घटना की सूचना पाकर महिषी और कनरिया ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. 


आरसीसी पुल का कराया जा रहा है निर्माण


पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, घटनास्थल से पुलिस ने छह जिंदा कारतूस और कई खोखे बरामद किए हैं. बता दें कि पूर्वी कोशी तटबंध के भीतर घोघसम से खर्रा मुसहरी जाने वाले पथ पर खर्रा के समीप 02 करोड़ 45 लाख की लागत से उच्च स्तरीय आरसीसी पुल का निर्माण कार्य मधेपुरा जिले के संवेदक गोविंद कुमार द्वारा कराया जा रहा है.


रंगदारी नहीं मिलने पर की हत्या


मिली जानकारी अनुसार हथियारबंद अपराधी बीती रात पुल निर्माण करा रहे मुंशी से रंगदारी की रकम लेने पहुंचे थे. लेकिन मुंशी से मुलाकात नहीं होने पर आक्रोशित अपराधियों ने मो.जुम्मन नामक राज मिस्त्री को पेट और सिने में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. मो. जुम्मन मूल रूप से अररिया जिले के जोखर थाना क्षेत्र का रहने वाला था. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस की मानें तो वो जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर देगी.


यह भी पढ़ें -


Bihar Corona: आज से बच्चों पर शुरू होगा कोरोना वैक्सीन का ट्रायल, तीन फेज में पूरी की जाएगी प्रक्रिया


बिहार: अस्पतालों की 'बदहाली' पर हमलावर RJD को जेडीयू नेता का जवाब, 'नीतीश इफेक्ट' का पढ़ाया पाठ