Liquor ban in Bihar: नए साल के पहले शराबबंदी वाले बिहार में शराब तस्करी की घटनाएं बढ़ गई हैं. न्यू ईयर में शराब खपाने की फिराक में लगे तस्कर अभी से शराब स्टॉक करने में जुट गए हैं. इधर, पुलिस की ओर से धंधेबाजों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में बुधवार को प्रदेश के मोतिहारी के सुगौली में रेल पुलिस ने दिल्ली से मुजफ्फरपुर आ रही सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एक बोगी में शौचालय की गेट पर दो ट्रॉली में रखी 95 बोतल विदेशी शराब जब्त की है.


रेल डीएसपी ने कही ये बात


शराब बरामदगी मामले में बेतिया रेल डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि रेल स्कॉट टीम सप्तक्रांति ट्रेन में जांच कर रही थी. इसी क्रम में एक बोगी के शौचालय की गेट पर लावारिस हालत में दो ट्रॉली को पाया गया, जिसकी तलाशी लेने पर 95 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई. हालांकि, शराब लेकर कौन ट्रेन पर चढ़ा था, पुलिस अभी उनका पता नहीं लगा पाई है. बेतिया रेल डीएसपी ने बताया कि शराब कारोबारियों का बड़ा सिंडिकेट काम कर रहा है, जो दूसरे राज्यों से शराब मंगवा रहा है. ऐसे में उन्हें पकड़ने के लिए रेल एसपी द्वारा गुप्त रूप से स्पेशल टीम गठित कर औचक छापेमारी की जा रही है. 


बैकफुट पर आने को तैयार नहीं CM नीतीश, विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर JDU ने खोला मोर्चा! शुरू किया ये काम


80 लाख की शराब जब्त


बता दें कि मंगलवार को भी मोतिहारी के चकिया थाना क्षेत्र में देर रात बारा गोविंद गांव के पास के बारह चक्का ट्रक से 80 लाख रुपये की शराब बरामद की गई थी. ट्रक पर लदे सेनेटरी सामान के नीचे बने तहखाने में भारी मात्रा में हिमाचल प्रदेश के सिमरौर जिला निर्मित शराब लाई जा रही थी. शराब की डिलिवरी मोतिहारी में ही होनी थी, लेकिन उससे पहले ही शराब पुलिस ने जब्त कर ली. हालांकि, रात का फायदा उठाकर तस्कर भागने में सफल रहे.



यह भी पढ़ें -


Bihar News: सरकार को चूना लगाकर SDPO ने बनाई थी लाखों की अवैध संपत्ती, तीन ठिकानों पर EOU ने की छापेमारी


Bihar News: संपत्ति के लिए बहू ने सास का हुक्का-पानी किया बंद, विरोध करने पर फोड़ दिया सिर, हालत गंभीर