Lalu Yadav: लोकसभा चुनाव के समर में खूब आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं. बिहार में भी जमकर बयानबाजी हो रही है. बिहार में 'इंडिया' गठबंधन की तरफ से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मोर्चा संभाले हुए हैं तो वहीं एनडीए में सीएम नीतीश सहित कई दिग्गज चुनाव प्रचार में जुटे हैं. इस बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने गुरुवार को एक्स पर पोस्ट कर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अपना वोट विवेक और बुद्धि से इंडिया गठबंधन को दें अन्यथा बीजेपी संविधान और लोकतंत्र खत्म कर पूरे देश में 'सूरत मॉडल' लागू कर देगी.


लालू यादव ने एक्स पर लिखी ये बात


लालू यादव ने एक्स पर लिखा कि 'बीजेपी संविधान और लोकतंत्र के खात्मे के साथ-साथ देश से सरकारी नौकरी और आरक्षण को भी समाप्त कर देगी. सबने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में भी देखा, कैसे ये लोकतंत्र को समाप्त कर रहे है? इस चुनाव में सूरत, गुजरात से विपक्षी उम्मीदवार का नामांकन रद्द कर उसे बीजेपी में शामिल करा तथा शेष उम्मीदवारों से पर्चा वापस करा मतदाताओं को उनके वोट देने के लोकतांत्रिक अधिकार से वंचित किया गया है.'


आगे उन्होंने लिखा कि देश बचाने वाले इस महत्त्वपूर्ण चुनाव में अपना वोट विवेक और बुद्धि से 'इंडिया' गठबंधन को दें अन्यथा ये भाजपाई संविधान और लोकतंत्र खत्म कर- पूरे देश में यही सूरत मॉडल लागू कर देंगे, बाबा साहब अंबेडकर द्वारा दिए गए वोट के अधिकार को छीन लेंगे, संविधान और वर्तमान लोकतांत्रिक व्यवस्था को समाप्त कर देंगे.'






दूसरे चरण में बिहार की पांच सीटों पर मतदान


बता दें कि बिहार में दूसरे चरण के चुनाव में किशनगंज, पूर्णिया, बांका, भागलपुर और कटिहार के मतदाता 26 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इन सीटों को अपने पक्ष में करने को लेकर सभी दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है. इस दौरान जमकर एक दूसरे पर छींटाकशी भी रही हैं.


ये भी पढ़ें: Exclusive: ...तो कटिहार से हार जाएंगे तारिक अनवर? कारण बताते हुए JDU सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने किया दावा