Dulal Chandra Goswami: मुस्लिम बहुल क्षेत्र कटिहार में 26 अप्रैल को दूसरे चरण के तहत वोटिंग है. इस सीट की लड़ाई दिलचस्प बनी हुई है. एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है. कटिहार सीट इस बार एनडीए में जेडीयू के खाते में गई है और मौजूदा सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी को ही पार्टी ने फिर से प्रत्याशी बनाया है. महागठबंधन में यह सीट कांग्रेस के खाते में गई और कांग्रेस ने कटिहार से पांच बार सांसद रहे तारिक अनवर को प्रत्याशी बनाया है. इन सबके बीच गुरुवार (25 अप्रैल) को एबीपी न्यूज़ से बातचीत में दुलाल चंद्र गोस्वामी ने बड़ा दावा किया है.


दुलाल चंद्र गोस्वामी ने कहा कि कटिहार से महागठबंधन से तारिक अनवर कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. बार-बार वही प्रत्याशी बनते हैं. महागठबंधन पर भड़के. कहा कि किसी युवा को मौका नहीं मिलता. इसको लेकर यहां के युवाओं में भारी नाराजगी है. साफ कहा कि इसका खामियाजा चुनाव में महागठबंधन को भुगतना पड़ सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि यह मुस्लिम बहुल इलाका है, लेकिन हमको तो हर वर्ग का समर्थन प्राप्त है. सीएम नीतीश ने न्याय के साथ विकास का काम किया है.


जेडीयू सांसद ने गिनाईकाम की उपलब्धि


दुलाल चंद गोस्वामी ने पहले उपलब्धि गिनाई. कहा कि फोरलेन सड़क बनी, गंगा नदी पर ब्रिज बना, रेलवे के अलग-अलग रूट हैं. कटिहार में काफी विकास का काम हुआ है. विकास के मुद्दे पर हम चुनाव लड़ रहे हैं. केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना, मुफ्त अनाज योजना, आयुष्मान भारत योजना, किसान सम्मान निधि योजना का ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लाभ हुआ है. जनता का पीएम मोदी को लेकर बहुत सकारात्मक मूड है.


वहीं सैम पित्रोदा जिस तरह के कानून की बात कर रहे हैं ऐसा कानून तो अभी भारत में है नहीं. इस तरह के कानून के लिए जनता की क्या राय है यह जानना जरूरी है. ऐसे कानून की यहां जरूरत नहीं. जब आएगा तब विचार होगा. देश की संपत्ति संसाधन पर जितना प्रधानमंत्री का अधिकार है उतना आम आदमी का भी अधिकार है. कांग्रेस सत्ता में आई तो घुसपैठियों व जिनके अधिक बच्चे हैं उनके बीच देश की संपत्ति बांट सकती है. मंगलसूत्र भी नहीं छोड़ सकते हैं विपक्ष वाले. पीएम का यह बयान अभी मैं सुना नहीं हूं. चुनाव पर फोकस कर रहा हूं. इस पर कुछ भी टिप्पणी नहीं करूंगा.


बता दें कि दूसरे चरण में बिहार की पांच लोकसभा सीट पर चुनाव हो रहा है. पिछली बार इन पांच में से चार सीट जेडीयू जीती थी. बांका, भागलपुर, पूर्णिया और कटिहार से जीत मिली थी. दुलाल चंद्र गोस्वामी ने कहा कि इस बार किशनगंज सीट भी जीतेंगे.


यह भी पढ़ें- Patna Fire: पटना में आग लगने से अब तक 6 लोगों की मौत, CM नीतीश कुमार ने जताया दुख