Patna Fire News: राजधानी पटना में गुरुवार (25 अप्रैल) की सुबह स्टेशन से कुछ ही दूरी पर एक होटल में आग ने ऐसा विकराल रूप लिया कि 6 लोगों की हादसे में मौत हो गई जबकि कई झुलसे हैं जिन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. इस हादसे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने दुख जताया है.


सीएम नीतीश कुमार ने इस अगलगी की घटना में हुई छह लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह घटना अत्यंत दुखद है. मुख्यमंत्री ने घटना में घायल लोगों के समुचित इलाज का निर्देश दिया है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.






हादसे पर चिराग पासवान ने भी जताया दुख


जमुई सांसद चिराग पासवान ने भी अगलगी की घटना पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "पटना जंक्शन के पास एक होटल में आग लगने की हृदय विदारक घटना से अत्यंत मर्माहत हूं. मृतकों के परिवारजनों को ईश्वर इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें. घायलों के यथा शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं."


वहीं जीतन राम मांझी ने दुख प्रकट करते हुए कहा, "इसके बारे में जानकर से मुझे कष्ट पहुंचा है. मैं सभी पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं." डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, "इस घटना के बारे में जानकर काफी कष्ट हुआ. मैं सभी पीड़ित लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं."


बढ़ सकता है मौतों का आंकड़ा


बता दें कि इस घटना में अब तक कुल छह लोगों की मौत हुई है. इसकी पुष्टि सिटी एसपी कर चुके हैं. मरने वाले छह लोगों में तीन पुरुष हैं और तीन महिलाएं शामिल हैं. हालांकि खबर है कि मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है क्योंकि जिन घायलों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है उसमें कुछ की हालत ज्यादा गंभीर है. कुछ लोग 80 से 90 फीसद जले हुए हैं.


कैसे हुई अगलगी की घटना?


हादसे के पीछे वजह बताई जा रही है सिलेंडर फटने से होटल में आग लगी है. आग ने इतना विकराल रूप लिया कि लोगों को जान चली गई. आसपास की इमारतें भी इसकी चपेट में आ गईं. मौके पर कई दमकल की गाड़ी पहुंची जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. घायलों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए पीएमसीएच पहुंचाया गया.


यह भी पढ़ें- पटना जंक्शन के पास इमारत में लगी भीषण आग, 6 की मौत