Sushil Kumar Modi Death: बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के निधन पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने दुख जताते हुए उन्हें याद किया. लालू यादव ने कहा कि पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ के समय यानि विगत 51-52 वर्षों से हमारे मित्र भाई सुशील मोदी के निधन का अति दुःखद समाचार प्राप्त हुआ.


राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू यादव ने कहा, ''वे एक जुझारू, समर्पित सामाजिक राजनीतिक व्यक्ति थे. ईश्वर दिवगंत आत्मा को चिरशांति तथा परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.'' बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री रहे सुशील मोदी कैंसर से पीड़ित थे और 72 साल के थे.






लालू यादव और सुशील मोदी कॉलेज के दिनों के साथी रहे. दोनों को सियासी गलियारों में एक दूसरे का धुर-विरोधी माना जाता रहा. हालांकि दोनों में निजी तौर पर अच्छे संबंध रहे हैं.


सुशील मोदी के निधन पर लालू यादव के बेटे और पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दुख जताते हुए कहा, ''बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री, हमारे अभिभावक, संघर्षशील एवं कर्मठ नेता आदरणीय श्री सुशील कुमार मोदी जी के असामयिक निधन की खबर सुन अत्यंत व्यथित हूं. ईश्वर दिवगंत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा परिजनों व शुभचिंतकों को दुख की इस घड़ी में सम्बल प्रदान करे. ॐ शांति ॐ.''


पूर्व मंत्री और आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव ने कहा कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवम राज्य सभा सदस्य श्री सुशील कुमार मोदी जी अब हमारे बीच नहीं रहे, ईश्वर दिवगंत आत्मा को चिरशांति और परिजनों को इस शोक की घड़ी में सम्बल प्रदान करे.


बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन, कैंसर का चल रहा था इलाज