Bihar Lok Sabha Election 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान समाप्त हो गया. आज (13 मई) सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ और शाम 6 बजे मतदान समाप्त हो गया. दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर में तीसरे चरण के लिहाज से 3.15 प्रतिशत कम मतदान हुआ है. इस बार कुल 56.85 प्रतिशत वोटिंग हुई. जबकि 2019 के फोर्थ फेज में 59.20 प्रतिशत मतदान हुआ था.


वहीं, सबसे ज्यादा वोटिंग बेगूसराय में 58.40 फीसद हुआ. साल 2019 में बेगूसराय में 62.29% मतदान हुए थे. समस्तीपुर में 58.10 फीसद मत पड़े. जबकि 2019 में 60.63 मतदान हुआ था. दरभंगा में 56.63 फीसद वोटिंग हुई, जबकि साल 2019 में 58.19 फीसद मतदान हुआ था. उजियारपुर में 56.00% मतदान हुए. वहीं, 2019 में 60.07% वोट डाले गए थे. सबसे कम वोटिंग मुंगेर में हुई. यहां कुल 55.00 फीसद मत पड़े. वहीं, 2019 में 54.84% मत डाले गए थे. राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से यह आंकड़ा जारी किया गया.


वोटिंग के लिए खास तैयारी


चौथे चरण में कुल 9447 मतदान केंद्र बनाए गए थे. इनमें से 4810 मतदान केंद्रों लाइव वेबकास्टिंग की गई. वहीं, चौथे चरण के मतदान के दौरान प्रशासन भी मुस्तैद रहा. पांच संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में 4.98 करोड़ रुपये के शराब पकड़े गए. फ्लाइंग स्क्वाड, एसएसटी, उत्पाद विभाग तथा स्थानीय पुलिस ने 1,35,970 लीटर शराब जब्त की.


चौथे फेज के निर्वाचन में कुल 11,331 कंट्रोल यूनिट बनाए गए थे. कई यूनिट को रिजर्व में भी रखा गया था. 11,370 बैलट यूनिट और 12,529 वीवीपैट का उपयोग इस चुनाव को सफल बनाने में प्रयोग किया गया.


बदले गए कई वीपीपैट 


वोटिंग के दौरान कई यूनिट में गड़बड़ी हुई. कुल 49 कंट्रोल यूनिट, 45 बैलट यूनिट और 57 वीवीपैट को मॉक पोल के दौरान बदला गया. वहीं, 18 कंट्रोल यूनिट और 18 बैलट यूनिट के साथ 114 वीपीपैट मॉक पोल के बाद बदला गया. वहीं, वोटर्स के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए फर्स्ट एड के साथ साथ आपातकाल स्थिति के लिए सभी केंद्रों पर एक-एक एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की गई थी.
 
मुंगेर में एक मतदान कर्मी की गई जान


चौथे चरण में कुल 55 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे. इनके किस्मत का फैसला आज  95,83,662 सामान्य निर्वाचकों के हाथों में था. जिनमें 45,33,813 महिलाएं थीं तो 50,49,656 पुरूष थे. वहीं थर्ड जेंडर की संख्या 193 थी. वहीं, आज मुंगेर जिला अंतर्गत मुंगेर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में केंद्र संख्या 210 की मतदान कर्मी ओंकार कुमार चौधरी की मॉक पोल से पहले असामयिक मृत्यु हो गई. इसके अलावे सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान के बीच आज कुल 62 शिकायतें दर्ज की गई. सभी प्राप्त हुई शिकायतों का ससमय निष्पादन किया गया.


ये भी पढ़ें: Bihar Lok Sabha Elections: समस्तीपुर में बेटे ने पहले मां को दी मुखाग्नि, फिर वोट देने पहुंचा, पिता को भी ले गया साथ