Bihar News: बिहार के आरा में प्रॉपर्टी डीलर का अपहरण करके निर्मम तरीके से हत्या करने के बाद शव को गंगा नदी में फेंका दिया गया. उसका शव जिले के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के केवटिया गांव के पास गंगा नदी घाट के दियारा क्षेत्र से सोमवार की सुबह बरामद हुआ है. मृतक के दाहिने पैर पर गहरे जख्म, बायां हाथ धड़ से अलग कटा, बाएं पंजे पर गहरे जख्म का निशाना और दाहिने हाथ पर लाल रंग का निशान पाया गया है. 


शव के मिलने की सूचना आसपास के इलाके में जंगल के आग तरह फैल गई. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही कृष्णगढ़ थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में भेज दिया.


घर से गया था बाहर फिर वापस नहीं लौटा


मृतक की पहचान बिहिया थाना क्षेत्र के झौंआ गांव निवासी स्व. रास बिहारी सिंह के 27 वर्षीय पुत्र रवि शंकर सिंह के रूप में हुई है. वही, मृतक के बड़े भाई रिशु कुमार ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे अपनी मां से पार्टी में जाने की बात कह कर घर से निकला था, लेकिन वह देर रात में घर वापस नहीं लौटा. शनिवार की सुबह जब मां उसकी कमरे में गई तो वह वहां पर नहीं था. जिसके बाद परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. इसके बाद परिजन ने शनिवार की दोपहर में बिहिया थाना में उसके दोस्तों पर उसका अपहरण करने का एफआईआर दर्ज करवाया.


मृतक के भाई ने लगाया गंभीर आरोप


वहीं, आगे उसने बताया कि उसका भाई प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था. वह जिस कंपनी में काम करता था. वहां के दो व्यक्तियों का उसने पैसा ले लिया था और जमीन रजिस्ट्री नहीं कराया था. जिसको लेकर पंद्रह दिन पहले दो लोग उसके घर पर आए थे और उसके भाई को धमकी दी थी के अगर मेरी जमीन की रजिस्ट्री नहीं हुई तो अच्छा नहीं होगा. मैं तुम्हें उठा लूंगा. 


दूसरी ओर मृतक के बड़े भाई रिशु कुमार ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी अनिल, गौतम सिंह और सुमित श्रीवास्तव नामक व्यक्ति पर जमीन रजिस्ट्री नहीं होने के कारण अपने छोटे भाई का अपहरण कर व उसकी हत्या कर उसके शव को छुपाने के उद्देश्य से गंगा नदी के किनारे फेंकने का आरोप लगाया है.


पुलिस मामले की छानबीन में जुटी


वहीं, इस मामले में भोजपुर के एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि अपहरण की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह, बिहिया थानाध्यक्ष राजेश मालाकार और डीआईयू की टीम लगातार उसकी खोजबीन कर रही थी, लेकिन आज उसका शव बरामद हुआ. इस मामले में हमारी टीम तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान कर रही है. जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Elections 2024: कार का शीशा टूटा तो ललन सिंह पर बरसीं अनिता कुमारी, 'हार की बौखलाहट से सामंती कुनबा अलबला गया है'