कैमूरः सौरभ त्यागी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है’ (Kya Meri Sonam Gupta Bewafa Hai) दस सितंबर को ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा. इसके रिलीज होने से पहले ही बिहार में बवाल मच गया है. इस फिल्म को बिहार में रिलीज नहीं करने के लिए कैमूर जिले से विरोध शुरू होने लगा है. इतना ही नहीं बल्कि संपूर्ण वैश्य समाज के लोगों ने इस फिल्म के निर्देशक पर कार्रवाई करने की मांग की है.


संपूर्ण वैश्य समाज के प्रदेश संगठन सचिव शिव ने कहा कि इस फिल्म को लेकर वैश्य समाज पूरी तरह गुस्से में है. शिव के अनुसार इस फिल्म में बिहार की वैश्य जाति को शर्मसार करने की बात बताई जा रही है. उन्होंने कहा कि सोनम नाम की हजारों महिलाएं और लड़कियां घरों में रहती हैं. जब वह सड़क पर निकलेंगी तो लोग तमाम तरह के कमेंट करेंगे. इसको लेकर उन्होंने पत्र के माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री को अवगत कराया है.


सुशील कुमार मोदी होते तो ऐसा नहीं होता


शिव ने कहा कि केंद्र और राज्य दोनों जगहों पर एनडीए की सरकार है. एनडीए की सरकार वैश्य समाज के नाम से ही जानी जाती है. यदि सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) होते तो इस तरह से नहीं होता. उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) को उनके कानों तक यह बात नहीं पहुंची है.


बिहार में इस फिल्म पर रोक नहीं लगती है तो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के पास जाएंगे. उन्होंने कहा कि वैश्य समाज की बदौलत ही एनडीए की सरकार चल रही है. हम लोग किसी भी सरकार को बनाने और बिगाड़ने की क्षमता रखते हैं. हमारी बेटी बहन के साथ यदि अत्याचार होगा तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. बीजेपी और एनडीए का साथ भूल जाएंगे.


यह भी पढ़ें- 


Bihar News: RJD में बवंडर मचाने के बाद अब ‘कूल’ दिख रहे तेजप्रताप यादव, जानें कौन है उनका यह खास दोस्त


Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने बोला, RSS का एजेंडा- भाई को भाई से लड़ाओ, BJP की नीति सत्ता पर कब्जा करना