सुपौल: बिहार के सुपौल जिले से कैदियों को लाने भागलपुर जा रहे छह पुलिस जवान सड़क हादसे का शिकार हो गए. हादसे में सभी जवान घायल हो गए. ऐसे में सभी को आनन फानन इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद सभी को सुपौल भेज दिया गया. घायल जवानों के सुपौल आने की सूचना पाकर सुपौल एसपी मनोज कुमार अस्पताल पहुंचे और घायल जवानों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिलाने का भरोसा भी दिलाया.


तीन जवान गंभीर रूप से घायल


दरअसल, कैदियों को लाने भागलपुर जा रही सुपौल पुलिस की गाड़ी को पूर्णिया जिले के सरसी के पास ट्रक ने ठोकर मार दी थी. इस हादसे में कुल छह जवान घायल हो गए थे. वहीं, घायल जवानों में तीन को काफी चोटें आई हैं. ऐसे में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सुपौल लाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. 


सभी जवान खतरे से बाहर


अस्पताल पहुंचे सुपौल एसपी मनोज कुमार ने बताया कि सभी जवान सुपौल पुलिस लाइन से भागलपुर जेल कैदी लाने के लिए जा रहे थे. लेकिन रास्ते में सरसी थाना क्षेत्र के कचहरी बलवा पेट्रोल पंप के पास सुपौल पुलिस की गाड़ी और ट्रक में टक्कर हो गई, जिसमें पुलिस की गाड़ी पर सवार छह पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल सभी जवान खतरे से बाहर हैं. सभी का अच्छे चिकित्सक की निगरानी में इलाज कराया जाएगा.


यह भी पढ़ें -


ट्रेन में गंजी और अंडरवियर पहन कर घूमते गोपाल मंडल का VIDEO आया सामने, देखें किस तरह यात्रियों से उलझे नेता


Bihar Politics: चिराग पासवान ने लगाई मूर्ति तो मचा 'बवाल', बीजेपी-जेडीयू ने दी नसीहत, RJD ने किया समर्थन