Bihar Big Cities Weather and Pollution Report: बिहार में कोहरे का असर दिखने लगा है जो आने वाले दिनों में और बढ़ने की संभावना है. साथ मौसम के तापमान में भी उतार-चढ़ाव बरकरार है. मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में दो दिनों बाद हवा के रुख में परिर्वतन के आसार हैं. 4


8 घंटों के बाद राज्य में पूर्वी हवा का प्रवाह आरंभ हो जाएगा, जिससे हवा की गति 5-7 किमी प्रतिघंटा रहने की संभावना हैं. जिसके प्रभाव से प्रदेश के अधिकांश भागों में आकाश में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, जिसका असर आज के मौसम पर भी दिख रहा  है. आइये जानते हैं कि बिहार के इन बड़े शहरों में आज कैसा है मौसम...


पटना


पटना में आज मौसम के तापमान में बुधवार के मुकाबले कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. गुरुवार को मैक्सिमम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का ही अनुमान है. साथ सुबह कोहरा या धुंध छाई रहेगी और आंशिक रूप से बादल भी छाए रहेंगे. पटना में प्रदूषण का स्तर 325 पर है.


गया


गया में मैक्सिमम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और बाद में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है. बारिश की संभावना बहुत कम है. जबकि आज मौसम में 60 से 91 प्रतिशत तक नमी रहेगी. वायु गुणवत्ता खराब स्तर पर है और एक्यूआई 305 रिकॉर्ड किया गया है.


भागलपुर


शहर में आज मैक्सिमम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. गया की तरह यहां भी सुबह में कोहरा और बाद में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है. बारिश के आसार बहुत कम है. मौसम में नमी 56 से 78 प्रतिशत तक रहेगी. वायु गुणवत्ता में काफी सुधार है और एक्यूआई 174 के साथ मध्यम है.


मुजफ्फरपुर


मुजफ्फरपुर में मैक्सिमम तापमान में वृद्धि हुई है. आज शहर का मैक्सिमम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 17 रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और बाद में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है. बारिश की कोई संभावना नहीं है. वायु गुणवत्ता बहुत खराब है और एक्यूआई 303 है.


छपरा


छपरा में आज सुबह में कोहरा और बाद में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है. वहीं मैक्सिमम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. एक्यूआई 308 है, जो बहुत खराब है.


यह भी पढ़ें:-


Supaul Road Accident: मातम में बदला छठ, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मारी ठोकर, एक की मौत, चार अन्य घायल


Bihar Politics: नीतीश कुमार के समर्थन में उतरे पप्पू यादव, कहा- BJP नेताओं की वजह से फेल हो रही शराबबंदी कानून