सुपौल: बिहार के सुपौल जिले के सदर बाजार स्थित शनि मंदिर के समीप आदर्श छठ घाट पर नहाने के दौरान 25 वर्षीय युवक दीपक कुमार झा की मौत हो गई. मृतक सुपौल के वार्ड नंबर - 24 के ब्राह्मण टोला निवासी अशोक झा का बेटा था, जिसकी डूबने से मौत हो गई है. काफी मशक्कत के बाद एनडीआरफ और स्थानीय लोगों ने युवक के शव को पानी से बाहर निकाला है.


घटना की सूचना पाकर पहुंते अधिकारी


इधर, घटना की सूचना मिलते ही सदर अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, डीएसपी कुमार इंद्रप्रकाश, बीडीओ राहुल राज, सीओ प्रिंस राज, थाना अध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मोनिटरिंग करने लगे. काफी खोजबीन के बाद युवक को तालाब से बाहर निकाला गया, जिसके बाद उसे एम्बुलेन्स से सदर अस्पताल सुपौल ले जाया गया.


Bihar News: छठ घाट की सफाई को लेकर महादलित टोला के लोगों ने सड़क जामकर किया प्रदर्शन, प्रशासन के छूटे पसीने


संध्या अर्घ्य देने पहुंचा था युवक


मिली जानकारी अनुसार बहुत देर तक जब दीपक को घाट पर नहीं देखा गया, तो उसकी खोजबीन शुरू की गई. लेकिन उसका कोई आता पता नहीं चल सका. इसी बीच वहां मौजूद लोगों ने बताया कि उसने तालाब में डुबकी लगाई थी. इसकी सूचना तालाब की सुरक्षा में लगे एनडीआरएफ की टीम को दी गई. इसके बाद एनडीआरएफ टीम ने तालाब में गोता लगा कर दीपक को बाहर निकाला, जिसे आनन फानन सदर अस्पताल लाया गया. हालांकि, ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया. दीपक की मौत के बाद परिवार सहित उक्त वार्ड में मातमी सन्नाटा पसरा है. परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है.


अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि हमें स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दी गई कि एक युवक शनि मंदिर तालाब के गहरे पानी में डूब गया है,पुलिस प्रसाशन अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.



यह भी पढ़ें -


Supaul Road Accident: मातम में बदला छठ, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मारी ठोकर, एक की मौत, चार अन्य घायल


Chhath Puja: संध्या अर्घ्य के लिए घाट तैयार, मनमोहक सजावट के साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, देखें तस्वीर