जहानाबाद: कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) पर स्नान को लेकर गंगा घाटों पर एक तरफ भीड़ जुटी है तो वहीं अब प्रदेश के जिले से हादसों की भी खबर सामने आने लगी है. जहानाबाद में कार्तिक पूर्णिमा के दिन पोखर में नहाने गई दो चचेरी बहनों की डूबने से मौत हो गई है. घटना मखदुमपुर प्रखंड क्षेत्र के धराउत गांव स्थित चंदोखर पोखर की है. मंगलवार की सुबह दोनों चचेरी बहनें कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान के लिए गईं लेकिन यह घटना हो गई.


धराउत गांव निवासी रविशंकर प्रसाद की 15 वर्षीय बेटी पल्लवी कुमारी और योगेंद्र प्रसाद की 16 वर्षीय बेटी सविता कुमारी चचेरी बहनें थीं. दोनों 10वीं क्लास की छात्रा थीं. कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर दोनों चचेरी बहनें अपनी मां के साथ गांव के पास स्थित चंदोखर पोखर में नहाने के लिए गई थीं. नहाने के क्रम में दोनों को पता नहीं चला और वे गहराई में जाने से डूब गईं. इससे पहले दोनों को बचाया जाता लेकिन दोनों की डूबने से मौत हो गई.



दोनों शव को गोताखोरों ने निकाला


इधर, घटना के बाद दोनों शव को स्थानीय गोताखोरों की मदद से पानी से बाहर निकाला गया. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सूचना मिलने के बाद विशुनगंज ओपी की पुलिस पहुंची. दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेजा. बता दें कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान के साथ नदी, तालाब, पोखर सहित जलाशयों में स्नान करने की परंपरा चली आ रही है. इसी परंपरा को निभाने के क्रम में आज ये घटना हो गई. एक साथ परिवार में दो मौतों के बाद गांव के लोग भी शोक में हैं.


यह भी पढ़ें- Crime News: भोजपुर में एक घंटे में दो हत्याएं, घर में घुस कर रिटायर्ड शिक्षक को मारी गोली, किशोर को छुरा घोंपा