पटना: इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण आज मंगलवार को लग रहा है. भारत में चंद्र ग्रहण समय की बात करें तो शाम के 5:32 मिनट से 6:18 मिनट तक रहेगा. ग्रहण के समय कई ऐसी चीजें होती हैं जिसको नहीं करना चाहिए. हम कई बार वो जानते हुए भी गलती कर बैठते हैं. आइए चंद्र ग्रहण पर क्या गलती नहीं करें और किस मंत्र का जाप करने से फायदा होता है हम इसके बारे में कुछ जानते हैं.


सबसे पहले यह जान लीजिए कि चंद्र ग्रहण का सूतक 9 घंटे पहले शुरू हो जाता है. इस दौरान कोई भी शुभ काम नहीं करते हैं. ग्रहण काल में तुलसी के पौधे को नहीं छूना चाहिए. सूतक लगने से पहले ही तुलसी के पत्ते तोड़ लें. गर्भवती महिलाओं को ग्रहण और सूतक काल के दौरान विशेष रूप से सावधान रहने की सलाह दी जाती है. गर्भवती महिलाओं को किसी भी परिस्थिति में ग्रहण देखने से बचना चाहिए. गर्भवती महिला के उदर पर गाय के गोबर का लेप चंद्र ग्रहण के दौरान लगाना चाहिए जिससे सारी समस्या दूर हो जाती है.


यात्रा करने से बचें


हमें ग्रहण के दौरान सोने से भी मना किया जाता है. सूतक काल या ग्रहण के दौरान कुछ भी खाने और पीने से परहेज करना चाहिए. इस दौरान किसी भी तरह की यात्रा करने से बचें. चंद्र ग्रहण का असर मन-मस्तिष्क पर पड़ता है. इसके कुप्रभाव से बचने के लिए ग्रहण काल के दौरान ध्यान करना चाहिए. इस अवधि के दौरान जरूरतमंद लोगों को धन और अनाज का दान करना चाहिए.


इन मंत्रों का करें जाप


बताया गया है कि ग्रहण के दौरान कम से कम 108 बार अपने इष्टदेव के मंत्रों का जाप करें. शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और ऊँ नम: शिवाय मंत्र का जाप करें. इन मंत्रों के जाप से चंद्र ग्रहण के बुरे प्रभावों का असर नहीं पड़ता है. ग्रहण के दौरान अपने पास दूर्वा घास रखें. किसी भी प्रकार का मानसिक या शारीरिक तनाव नहीं लें.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


यह भी पढ़ें- Chandra Grahan 2022 News: जानिए बिहार और पटना में कितने देर रहेगा चंद्र ग्रहण, ये रहा सूतक का समय