Bihar News: गर्मी का मौसम जाने के बाद भी आग लगने की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों से हर दिन आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. कहीं इसकी वजह लापरवाही तो कहीं शॉर्ट सर्किट बन रही है. बिहार में पटना के सपारा में इंडियन ऑयल डिपो के आसपास के परिसर में देर रात (Patna Fire Incident) भीषण आग लग गई. इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही टीम घटनास्थल पर पहुंची. मौके पर फायर ब्रिगेड (Fire Department) की 11 गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने के काम में जुट गईं. इंडियन ऑयल ने जानकारी दी है कि इंडियन ऑयल टर्मिनल (Indian Oil Terminal) बिल्कुल सुरक्षित है और इसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.


अधिकारी ने क्या बताया
पटना में इंडियन ऑयल टर्मिनल के प्रभारी अमिताभ ने बताया, बिहार के सपारा में आईओसी डिपो से 800 मीटर दूर एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगी गई. यह रात करीब आठ बजे शुरू हुआ और रात करीब साढ़े दस बजे दमकल की मदद से इसे बुझा लिया गया. इंडियन ऑयल टर्मिनल सुरक्षित और बिल्कुल सामान्य है.


समय रहते पाया गया काबू
इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है. बता दें कि जिस क्षेत्र में आग लगी है वहां आसपास काफी संख्या में लोग रहते हैं. आग से आसपास की बस्तियों में रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया. लोग इधर से उधर भागने लगे. काफी लोग घटनास्थल के आसपास भी इकट्ठे हो गए. इंडियन ऑयल डिपो होने से आग के ज्यादा फैलने की आशंका थी. अगर समय रहते इसपर काबू नहीं पाया जाता तो यह और विकराल रूप ले लेती और इससे जानमाल का काफी नुकसान हो सकता था. गनीमत रही कि ज्यादा बड़ा नुकसान नहीं हुआ. 


दूर तक दिखाई दीं लपटें
वहीं इस घटना की वजह से लोगों में डर का माहौल हो गया है. बताया जा रहा है कि आग से आसपास के कुछ मकान भी जल गए हैं. कई मकानों के खिड़की और दरवाजे भी इसकी चपेट में आ गए जिससे उनको नुकसान पहुंचा. आग इतनी तेज थी की इसकी लपटें बहुत दूर तक दिखाई दे रही थीं. अंदर से धमाके की आवाज भी आ रही थी. इसकी वजह से लोग सहम गए. घंटों की कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. जिले के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. अभी पाइपलाइन में सप्लाई रोक दी गई है. 


Chandra Grahan 2022 Time: कल साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, जानें आपके राज्य में कब दिखेगा?