बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के मद्देनजर लोगों से कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के सभी उपायों को अपनाते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेने की अपील की.


उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘बिहार विधानसभा चुनावों के लिए आज पहले चरण का मतदान हो रहा है. आप का मत ही लोकतंत्र में आपकी सबसे सबसे बड़ी ताकत है. मेरा सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि कोविड संबंधी सावधानियों का ध्यान रखते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में जरूर हिस्सा लें.’’ बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कड़ी निगरानी और पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया.


बिहार चुनावों का नतीजा 10 नवंबर को होगा घोषित


पहले चरण के मतदान में करीब दो करोड़ 14 लाख 864 हजार 787 मतदाता अपने मताधिकारों का उपयोग करेंगे. बिहार विधानसभा चुनाव में आज पहले दौर का मतदान जारी है और वोटिंग के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पहले दौर में पूर्व सीएम जीतनराम मांझी समेत आठ मंत्रियों की किस्मत ईवीएम में आज कैद हो जाएगी. पहले चरण में कुल 1066 उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं.


बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होने हैं. दूसरे और तीसरे चरण का मतदान क्रमश: तीन और सात नवंबर को होगा. नतीजे 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.


यह भी पढ़ें.


दिल्ली में कोरोना के मामलों ने तोड़ा अबतक का रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में आए 4800 से अधिक मामले


दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश के घर NCB ने रेड की, घर से ड्रग्स मिलने के बाद भेजा समन