नई दिल्ली: दिल्ली में आज एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 4,853 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या 3,64,341, हो गई है. इनमें से 3,30,112 मरीज ठीक हो चुके हैं.


पिछले 24 घंटे में 44 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद दिल्ली में मृतक संख्या बढ़कर 6,356 हो गई.  पिछले 24 घंटे में 2,722 लोग ठीक हुए हैं.


अधिकारी ने बताया कि सोमवार को 57,210 नमूनों की जांच के बाद 4,853 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, इस समय दिल्ली में फिलहाल 27,873 मरीजों का इलाज चल रहा है.


बता दें कि आज ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि त्योहारों के मौसम में केरल, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, कर्नाटक और दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी देखी गयी है.


वहीं कोविड-19 पर राष्ट्रीय कार्यबल के अध्यक्ष वी के पॉल ने कहा कि केरल, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में तीसरी बार मामले उच्च स्तर की ओर बढ़ रहे हैं.


पॉल ने कहा कि यह चिंता का विषय है और आने वाले समय में कोविड-19 संबंधी उचित व्यवहार का पालन करने में कोई लापरवाही नहीं की जा सकती क्योंकि अभी और चुनौतियां सामने आएंगी.


उन्होंने कहा कि आगे कई त्योहार आ रहे हैं और अगर पिछले कुछ दिन में हम कहीं डगमगाए हैं तो अगले 10 से 12 दिन में यह नजर आएगा.


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं- चालू वित्त वर्ष में वृद्धि दर में गिरावट या शून्य के करीब रहेगी