दुमका: झारखंड के दुमका जिले में उत्पाद विभाग की टीम को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली है. विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए करीब 90 लाख रुपये की अवैध शराब कर ली. साथ ही मौके पर से एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी अनुसार झारखंड में पहली बार अवैध शराब की इतनी बड़ी खेप उत्पाद विभाग ने दुमका के जामा थाना पुलिस के सहयोग से बरामद की है.


1500 कार्टन शराब जब्त


उत्पाद विभाग के मुताबिक जब्त शराब की ज्यादातर बोतलें हिमाचल प्रदेश की हैं, जिसे तस्कर बिहार में  खपाने की तैयारी में जुटे थे. इसी बीच विभाग को गुप्त सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद जामा के कारोबारी अमर मंडल के कोयला गोदाम में छापेमारी कर शराब की 1500 कार्टन बरामद की गईं. भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त करने के साथ ही इस कारोबार से जुड़े बिहार के शेखपुरा निवासी मुस्तफा खान नामक व्यक्ति को भी गिरफ्तारी किया गया है. 


गिरोह का पता लगाने में जुटी पुलिस


मुस्तफा पेशे से ड्राइवर है, जो अवैध शराब की खेप ट्रक पर लोड करके बिहार ले जाता था और वहां इस कारोबार से जुड़े लोगों को इसकी डिलीवरी देता था.  मिली जानकारी अनुसार हिमाचल प्रदेश से लाई गई शराब को दुमका में डंप किया गया था. फिलहाल उत्पाद विभाग पूरे मामले के जांच कर रहा है. गिरोह का पता लगाए जाने की कोशिश जारी है.


यह भी पढ़ें - 


शर्मनाक: जिस महिला का बेटी ने अकेले किया था अंतिम संस्कार, उसके भोज में शामिल हुए सैकड़ों लोग


प्रेमिका की शादी किसी और से होता देख भड़का प्रेमी, मंडप पर ही होने वाले दूल्हे पर किया एसिड अटैक