पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) कोरोना संक्रमित हो गए हैं. मख्यमंत्री के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से मिली. उनके संक्रमित होने की जानकारी मिलने के बाद से समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता उनकी स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं. ऐसे में मंगलवार को पटना में सीएम नीतीश की स्पिडी रिकरवरी के लिए हवन का आयोजन किया गया. जानकारी अनुसार राजधानी के दुर्गा आश्रम गली स्थित शिव मंदिर के अंदर हवन किया गया.


कार्यकर्ताओं ने कही ये बात


इस दौरान पंडितों ने मंत्र उच्चारण के साथ मुख्यमंत्री के स्वस्थ होने की कामना की गई. इस संबंध में मौके पर मौजूद जेडीयू (JDU) कार्यकर्ता ने बताया, " इस महामारी से बचने के लिए और इस महामारी को भगाने के लिए यह हवन किया गया है. देश और प्रदेश में जिस तरीके से कोरोना का कहर जारी है, वहीं, जिस तरह से लगातार आंकड़े बढ़ रहे हैं, इसको लेकर तमाम जेडीयू के कार्यकर्ताओं ने मंदिर में हवन किया. जल्द से जल्द बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ठीक हों, यही कामना की गई है. 


Bihar Coronavirus: तीसरी लहर में पहली बार छह साल की बच्ची की भी मौत, न्यूरो सर्जरी के बाद हुई थी संक्रमित


इधर, कार्यकर्ताओं द्वारा हवन किए जाने का जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि कार्यकर्ताओं ने ना ठीक से मास्क लगाया है. ना ही किसी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया है. ऐसे में सावल उठता है कि मुख्यमंत्री के परवाह में कार्यकर्ताओं की लापरवाही क्या सही है? क्या कोरोना काल में इस कदर भीड़ लगाकर वो भी संक्रमण को न्योता नहीं दे रहे? 


यह भी पढ़ें -


CM नीतीश का 'फेवरेट' है 7 नंबर बंगला, पढ़ें- क्यों मुख्यमंत्री को था इस आवास से लगाव, यहीं बनी थी PK और NK की 'जोड़ी'


VIDEO VIRAL: देख लीजिए SSP साहब! ये है पटना का ‘बदतमीज’ थानेदार, आवेदन देने गई लड़की से कहा- अपने बाप को बुलाओ