पटनाः बिहार में कोरोना वायरस (Coronavirus) का केस 20 हजार के पार पहुंच चुका है. तीसरी लहर के बीच बीते सोमवार को बिहार में कुल पांच लोगों की मौत भी हुई. पटना एम्स (AIIMS Patna) में छह साल की बच्ची के साथ दो और लोगों की भी जान गई. वहीं आईजीआईएमएस में एक और पीएमसीएच में एक शख्स की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो गई. एम्स पटना में कोरोना संक्रमित जिस छह साल की बच्ची की मौत हुई उसकी पूर्व में न्यूरो सर्जरी की गई थी और इलाज के क्रम में ही वह कोरोना संक्रमित हो गई थी.


बच्ची की मौत पर नोडल पदाधिकारी ने क्या कहा?


बताया जाता है कि रविवार की रात ही बच्ची की मौत हुई थी. सोमवार को पटना एम्स के कोरोना नोडल पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि बच्ची न्यूरो डिजीज से ग्रसित थी. एक माइनर सर्जरी हो चुकी थी और इसी क्रम में वह कोरोना संक्रमित हुई थी. इसके बाद जाकर उसकी मौत हो गई.


यह भी पढ़ें- Bihar News: मकर संक्रांति से पहले सरकारी शिक्षकों को मिला बंपर उपहार, विभाग से मिला निर्देश, देख लें कब तक आएगा वेतन 


24 घंटे में मिले बिहार में 4,737 नए केस


सोमवार की शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार कुल 4,737 नए केस मिले हैं. इसके साथ ही बिहार में एक्टिव केसों की संख्या 20,938 हो गई है. रविवार और सोमवार के बीच 1,51,475 सैंपल की जांच की गई जिसमें से पटना के 2,566 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सोमवार को 691 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. ये राहत की बात है. इसके पहले रविवार को भी 435 लोग स्वस्थ हुए थे.


सोमवार को ही बिहार के मुख्यमंत्री भी हुए पॉजिटिव


बता दें कि लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. बताया जा रहा है कि सीएम सुबह एंटीजन टेस्ट में निगेटिव थे. उसी समय आरटीपीसीआर जांच कराई गई थी. रिपोर्ट आने के बाद पता चला है कि वो कोरोना पॉजिटिव हैं.


यह भी पढ़ें- VIDEO VIRAL: देख लीजिए SSP साहब! ये है पटना का ‘बदतमीज’ थानेदार, आवेदन देने गई लड़की से कहा- अपने बाप को बुलाओ