पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah Rally) की लखीसराय में रैली को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है. इस रैली को लेकर महागठबंधन पर बीजेपी (BJP) पर निशाना साध रहा है. जेडीयू (JDU) के प्रवक्ता अभिषेक झा (Abhishek Jha) ने गुरुवार को कहा कि अमित शाह देश के गृहमंत्री हैं. कहीं भी आ और जा सकते हैं. बिहार आने पर कोई पाबंदी नहीं है. इससे पहले भी कई बार बिहार आ चुके हैं. बिहार के लोगों की अपेक्षा थी कि गृह मंत्री के रूप में बिहार आए हैं तो बिहार के हक और पिछड़ेपन की बात करेंगे लेकिन हमेशा राजनीतिक बातें ही हुई. एक बार फिर से गृह मंत्री बिहार आ रहे हैं अब तो बिहार के लोगों ने उनसे अपेक्षा रखना ही बंद कर दिया है क्योंकि लोग समझ चुके हैं कि इस बार भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली तथा उन्मादी भाषा का ही प्रयोग होगा.
'आगामी चुनाव में बिहार की जनता इन्हें सबक सिखाएगी'
अभिषेक झा ने कहा कि जिस बिहार ने पिछले लोकसभा चुनाव में 40 में से 39 सांसद जीता कर दिए, उस बिहार के हक में केंद्र की सरकार ने कुछ भी नहीं किया और अब भी यह लोग मुगालते में हैं कि आगामी लोकसभा के चुनाव में बिहार से समर्थन मिलेगा. आगामी चुनाव में बिहार की जनता इन्हें सबक सिखाएगी. खबरें तो यह भी आ रही हैं कि अमित शाह के कार्यक्रम के लिए बीजेपी के लोग सभी संसाधनों का प्रयोग करके भाड़े की भीड़ जुटाने में लगी हुई है और असफलता की तरफ बढ़ रही है.
लखीसराय पहुंचे अमित शाह
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बृहस्पतिवार को गुरुवार को जनसभा को संबोधित करेंगे. केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी के ‘संपर्क से समर्थन’ अभियान के तहत शाह रैली को संबोधित करेंगे. अमित शाह लखीसराय के गांधी मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, इसको लेकर अमित शाह लखीसराय पहुंच चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Amit Shah Bihar Visit: बिहार में आज अमित शाह, लखीसराय में करेंगे रैली, ललन सिंह के क्षेत्र में 'खेल' की तैयारी शुरू?