पटना: आज बिहार सहित पूरे देश में होली (Holi 2023) को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं, पर्यावरण मंत्री और लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बेटे तेज प्रताप यादव भी अभी होली को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने इस बार 'लठमार होली' खेलने की घोषणा की थी. तेज प्रताप यादव आज होली के मौके पर 'लठमार होली' खेल रहे हैं. तेज प्रताप यादव कृष्ण के रूप में दिख रहे हैं. वहीं, इस दौरान उन्होंने दिल्ली में मौजूद पिता लालू प्रसाद यादव से वीडियो कॉल पर बात की. बातचीत के दौरान लालू प्रसाद यादव ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी.
रंगों में सराबोर दिखे तेज प्रताप
तेज प्रताप यादव अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं. होली को लेकर इस बार तेज प्रताप यादव ने खास तैयारी की थी. तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर लोगों को होली के दिन 'लठमार होली' खेलने के लिए आमंत्रित किया था. उन्होंने इसका आयोजन पटना के तीन स्ट्रैड रोड में किया है. तेज प्रताप यादव की इस होली की चर्चा काफी हो रही थी. वहीं, होली के दिन तेज प्रताप यादव का एक अलग ही रूप देखने को मिला. तेज प्रताप यादव रंगों में सराबोर दिखे. इस दौरन उन्होंने मीडिया के सामने पिता आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से वीडियो कॉल कर बात की. इसके साथ ही वहां खूब ढोल नगाड़े भी बज रहे थे.
होली के दिन लालू यादव की होती है चर्चा
वहीं, होली के दिन पूरे बिहार के लोगों की नजर राबड़ी आवास पर टिकी रहती है. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की खास होली पूरे बिहार में काफी फेमस है. लालू यादव अनोखे अंदाज में होली मनाते थे. लालू यादव इस पर्व को बड़े आनंदित होकर मनाते थे लालू समर्थकों और प्रदेश के बड़े नेताओं की भीड़ राबड़ी आवास पर लगी रहती थी, लेकिन इधर कुछ सालों से राबड़ी आवास में रंग फीका पड़ गया है. लालू यादव ठेठ गंवई अंदाज और पर्व त्योहार मनाने का तरीका भी कुछ अलग होता है. होली के दिन समाज के हर तबके के लोग लालू यादव के यहां पहुंचते थे. इस दिन वहां रंग गुलाल खेला जाता था. ढोल मजीरे की थाप पर फगुआ गाया जाता था. लालू यादव भी गाते थे.
ये भी पढ़ें: Bihar Gaya Blast: बिहार में होली पर बड़ा हादसा, गया में तोप का गोला गिरा, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत