सीवान: दबंग नेता के नाम से जाने जाने वाले आरजेडी नेता और सीवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दिन (Mohammad  Shahabuddin) का बीते साल मई महीने में दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया था. हालांकि, निधन के बाद भी समय-समय पर वे चर्चा में आ जाते हैं. इसी क्रम में इन दिनों वे फिर से चर्चा में हैं, कारण उनकी पत्नी हिना शहाब जिन्होंने दिवंगत नेता के नाम पर सिनेमा या वेब सीरिज बनाने वाले प्रोड्यूसरों को कड़ी चेतावनी दे दी है.


पत्र जारी कर कही ये बात


इस तरह के कार्यों पर आपत्ति जताते हुए हिना शहाब (Hina Shahab) ने अपने लेटर पैड पर सर्वसाधारण को संबोधित करते हुए यह अल्टीमेटम दे दिया है कि यदि उनके पति मो. शहाबुद्दीन और उनके जीवन पर आधारित किसी प्रकार की वेब सीरिज या फिल्म का निर्माण उनकी इजाजत के बिना किया जाता है तो वे इसकी खिलाफत करते हुए कानूनी प्रक्रिया का सहारा ले सकती हैं. इस पत्र के जारी होते ही बिना अनुमति प्राप्त किए वेब सीरिज/फिल्म का निर्माण करने वाले निर्माता सकते में आ गए हैं.


Bihar Corona Guidelines: बिहार में घटते कोरोना मामलों के बीच राज्य सरकार ने दी राहत, जानिए क्या मिली छूट


बता दें कि आरजेडी (RJD) के बाहुबली नेता रहे मो. शहाबुद्दीन सीवान संसदीय क्षेत्र से कई बार सांसद रह चुके हैं. वे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के चहेते रहे हैं. एक दौर था जब शहाबुद्दीन की तूती बोलती थी. उनकी छवि बाहुबली नेता के रूप में रही है और इस कारण वे कई बार विवादों के घेरे में भी रहे हैं. उनके जेल के बाद उनकी पत्नी हिना शहाब भी उसी सीट से कई बार लोकसभा जाने का प्रयास कर चुकी हैं, लेकिन हर बार उन्हें हार का सामना ही करना पड़ा है.


काफी वायरल है 'रंगबाज' वेब सीरिज


गौरतलब है कि इन दिनों सोशल मीडिया पर रंगबाज वेब सीरिज के निर्माण से जुड़ी खबरें खूब वायरल हो रहीं हैं. ऐसी खबर है कि मो. शहाबुद्दीन और उनकी पत्नी हिना के जीवन पर आधारित वेब सीरिज 'रंगबाज' के निर्माण प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं, फिल्म के आधे से अधिक भाग की शूटिंग लखनऊ में पूरी हो चुकी है.


हिना शहाब का किरदार सुप्रसिद्ध अभिनेत्री आकांक्षा सिंह निभा रही हैं. इस वेब सीरिज में मुख्य फोकस इस बात पर है कि आखिरकार शहाबुद्दीन बाहुबली होते हुए राजनीति की सीढियां कैसे चढ़े. राजनीति में रहते हुए हमेशा सुर्खियों में कैसे बने रहे. ध्यान हो कि बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के जीवन वृत पर भी वेब सीरिज का निर्माण किया जा चुका है, जो काफी चर्चित रहा है.


यह भी पढ़ें -


मिलिए बिहार के इस 'डिजिटल भिखारी' राजू से… PM मोदी का है 'भक्त', लालू यादव भी कभी थे इसके फैन


Bihar News: पटना में 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ आज से खुलेंगे सिनेमा हॉल, जानिए और कहां दी गयी है ढील?