गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के मांझा थाने के कोइनी गांव के पास एनएच-27 पर गुरुवार की सुबह डिवाइडर से टकराकर श्रद्धालुओं से भरी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में कार सवार महिला की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए. आसपास के लोगों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे के बाद कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.


एक ही परिवार के हैं सभी


पुलिस के अनुसार गुरुवार की सुबह अयोध्या से पूजा कर पूरा परिवार स्विफ्ट कार से समस्तीपुर लौट रहा था. रास्ते में कोइनी खान टोला गांव के पास एनएच-27 पर कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, कार में सवार समस्तीपुर जिले के खानपुर थाने के साहपुर गांव निवासी तारकेश्वर झा की 50 वर्षीय पत्नी प्रमिला देवी की मौत हो गई.


प्रशांत किशोर की खरी-खरी, राहुल भ्रम में न रहें, आने वाले दशकों तक पावर बनी रहेगी बीजेपी


पास लेने के दौरान हुआ हादसा


इधर, कार में सवार अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों की पहचान उक्त गांव निवासी अभिषेक झा, ब्रजमोहन झा, सुधीर झा और सार्थक झा के रूप में की गई. परिजनों के अनुसार सभी लोग अयोध्या से पूजा कर अपने घर समस्तीपुर लौट रहे थे. इस दौरान पीछे से आ रही एक गाड़ी ओवरटेक कर निकलना चाह रही थी. इसी बीच कार डिवाइडर से टकरा गई.


हादसे में मौके पर ही महिला की मौत हो गई. इधर, घायल सभी लोगों की बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने सदर अस्पताल से मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. वहीं, मांझा थाने की पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने हादसे के बाद मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. इस मामले में समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज होने की कार्रवाई चल रही थी.



यह भी पढ़ें -


नीतीश कुमार के पीछे ‘हाथ धोकर’ पड़े लालू यादव, तारापुर और कुशेश्वर स्थान में 'गरजने' के बाद अब ट्विटर पर कह दी ये बात


Bihar Crime: बालू माफिया ने औरंगाबाद के दाउदनगर में पुलिस पर किया हमला, चलाए ईंट-पत्थर, दो पुलिसकर्मी हुए घायल