गोपालगंज: सीजेएम मानवेंद्र मिश्र की कोर्ट ने नगर थाने के चौकीदार की अपील पर सुनवाई करते हुए नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार राय के विरूद्ध वारंट जारी किया है. सीजेएम कोर्ट में चौकीदार झूलन यादव की तरफ से अधिवक्ता सुधीर तिवारी ने तथ्यों व साक्ष्यों को पेश किया. इसके बाद अदालत ने प्रथम दृष्टया आईपीसी की धारा 323, 341, 506 भाग II के तहत आरोपित नगर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय के खिलाफ मामला दर्ज किया है.


थानेदार पर अधीनस्थ को धमकी देने, अधीनस्थ के साथ दुर्व्यवहार करने और इनकार करने के विशिष्ट आरोप हैं. शिकायतकर्ता के आरोप को संज्ञेय अपराध मानते हुए कोर्ट ने इस मामले में नौ अगस्त को संज्ञान लेते हुए सम्मन जारी किया. थानाध्यक्ष को अपना पक्ष रखने का आदेश दिया. इसके बाद कोर्ट में थानेदार के उपस्थित नहीं होने पर कोर्ट से वारंट जारी हुआ. कोर्ट से वारंट जारी होने के साथ ही इंस्पेक्टर की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं.


क्या है मामला?


11 जुलाई को नगर थाना के फतहा गांव में बालू लदे ट्रक को पुलिस ने जब्त किया. ट्रक की रखवाली के लिए हरबासा गांव के रहने वाले चौकीदार झूलन यादव को तैनात कर दिया गया. रात के 2.30 बजे बोलेरो पर सवार चार-पांच लोग आए. चौकीदार को अपने कब्जे में लेकर मोबाइल छीन कर बेरहमी से पीटा. बोलेरो में सीट के नीचे डालकर पैर से दाब कर महम्मदपुर ले गए, जहां पीट कर हाईवे के किनारे फेंक कर भाग गए. होश में आने के बाद चौकीदार पैदल एक लाइन होटल पर पहुंचा. वहां से इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार राय को सूचना दी. खुद के घायल होने की बात कही, लेकिन वे उसकी बात नहीं सुने. बाद में घर वालों को बताया. घर वालों की खबर पर महम्मदपुर थाने की गश्ती गाड़ी की पुलिस ने चौकीदार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया.


थानेदार पर लगा चौकीदार को प्रताड़ित करने का आरोप


बताया गया कि इलाज के बाद जब चौकीदार झूलन यादव थाने पहुंचा तो उसका सहयोग करने के बदले थानेदार प्रताड़ित करने लगे. गाली-गलौज कर मारपीट की. बर्बाद कर देने की धमकी दी. इससे आहत होकर चौकीदार ने पुलिस के वरीय अधिकारियों से बालू माफिया से मिलकर बालू लदे ट्रक को भगा देने का आरोप थानेदार पर लगाया. जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो सीजेएम कोर्ट में इंसाफ के लिए अपील की.


कोर्ट को बताया- केस उठाने के लिए बनाया जा रहा दबाव


चौकीदार झूलन यादव के वकील सुधीर तिवारी ने कोर्ट को बताया कि केस को उठाने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है. उसे धमकी भी दी जा रही है. चौकीदार और उसके परिजनों को खतरा होने की बात सामने आई है. उधर, नगर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय से संपर्क करने पर उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.


यह भी पढ़ें- Bihar News: गया के निरंजना नदी में नहाने गईं तीन बच्चियां डूबीं, एक का शव बरामद, दो की तलाश जारी